Happy Independence Day 2020 Messages in Hindi: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज (15 अगस्त) देश 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Indian Independence Day) मना रहा है. देश की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag) को फहराकर हर कोई उसे सलाम करता है. विविधताओं वाले इस देश में हर जाति और हर मजहब के लोग साथ मिलकर आजादी के जश्न में सराबोर नजर आते हैं. हर साल 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री (Prime Minister) लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं. इसके बाद राजपथ पर तीनों सेनाओं द्वारा परेड का आयोजन किया जाता है और तमाम राज्यों की झाकियां निकाली जाती है. हालांकि इस साल कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी कुछ फीका रहने वाला है, क्योंकि इस साल इस महामारी के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस को बेहद अलग तरीके से मनाया जा रहा है.
कोरोना संकट के बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. इसके साथ ही आजादी के इस पर्व की सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के साथ खुशियां भी बांट रहे हैं. आप भी 74वें स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर देशभक्ति वाले इन शानदार हिंदी शुभकामना संदेशों, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक विशेज, जीआईफ ग्रीटिंग्स, एचडी वॉलपेपर्स, इमेज और एसएमएस को अपनों के साथ शेयर करके आजादी का जश्न मना सकते हैं.
1- आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
2- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
3- आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
जब तक शरीर में रहेगा लहू का एक भी कतरा,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नहीं होंगे देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
4- भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंस कर कुर्बान,
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ,
कि हम बनाएंगे भारत को और भी महान...
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
5- तिरंगा हमारी शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें…
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
गौरतलब है कि इस साल कोरोना संकट को देखते हुए लाल किले पर ज्यादा भीड़ के इकट्ठा होने पर प्रतबिंध लगाया गया है. इस महामारी के चलते इस बार लाल किले की तमाम जगहों पर खास कोटिंग की गई है, ताकि प्रधानमंत्री सुरक्षित रहें. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर बच्चे प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिल पाएंगे. इसके साथ ही जो लोग लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत कर रहे हैं उनके लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इतना ही नहीं उन्हें आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन स्टेटस देखने के बाद ही एंट्री दी जा रही है.