Happy Holi 2020 Wishes: होली पर ये हिंदी GIF Greetings, Shayari, SMS, Quotes और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
रंगों का त्योहार होली (Holi 2020 ) भारत में मनाए जाने वाले सबसे रोमांचक त्योहारों में से एक है. परिवार और दोस्तों के साथ इस जीवंत त्यौहार को मनाने का समय आ गया है. इस दौरान घरों में गुझिया और नमकीन बनाए जाते हैं. भारतीय घरों में होली के त्यौहार की शुरुआत एक हफ्ते पहले शुरू हो जाती है. घर में तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं. रंगों का यह त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. होली रंगों और मिठाइयों का पर्व है. यह हमारे सगे संबंधियों और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने का समय है. इस दिन लोग मिल जुल कर यह त्योहार धूम धाम से मनाते हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के दिन पूरे परिवार के सदस्यों की सरसों के उबटन से मालिश की जाती है.
ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन के दिन सरसों के उबटन से मालिश होती है और शरीर का उबटन होलिका दहन में डालने से शरीर के सारे रोग रोग दूर हो जाते हैं. होलिका दहन में घर के पुराने सामान जलाने से दुःख दरिद्र भाग जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि होलिका के साथ सभी नकारात्मकता का दहन हो जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को घर में बने पकवान का आदान प्रदान कर होली का त्योहार मनाते हैं. इस दिन लोग अपने प्रियजनों होली विशेज और मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं.
1- आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.
हैप्पी होली
2- पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों त्यौहार.
हैप्पी होली
3- रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
हैप्पी होली
4- यह जो रंगों का त्यौहार है,
यह जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल-पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है...
हैप्पी होली
5- लाल- ताकत
हरा- समृद्धि
नारंगी- जोश
गुलाबी- प्यार
नीला- वफादारी
सुनहरा- अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!
हैप्पी होली
होली का त्यौहार आपके जीवन को अनंत मानवता और अपार प्रेम के रंगों से भर देता है. प्रेम और शांति की मिठाइयां बांट कर इस त्योहार को अपने प्केरियजनों और दोस्तों के साथ मनाएं! अपने दिमाग में और अपने दिल में सभी के लिए स्नेह और सम्मान का गहरा रंग भरें. हमारी ओर से आप सभी को होली की शुभकामनाएं!