Happy Hariyali Teej 2020 Wishes: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, SMS, Wallpapers, Quotes के जरिए दें सगे-संबंधियों को शुभकामनाएं
हरियाली तीज के त्योहार को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उत्तर भारतीय राज्यों में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. आप भी इस खास अवसर पर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स और विशेज को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने सगे-संबंधियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Hariyali Teej 2020 Wishes In Hindi: हरियाली तीज (Hariyali Teej) को सावन महीने (Sawan Maas) का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. हरियाली तीज के दिन विवाहित महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन नें खुशहाली की कामना से व्रत रखती हैं, जबकि कुंवारी लड़कियां अच्छा पति पाने की इच्छा से यह व्रत करती हैं. इस दिन महिलाएं श्रद्धाभाव और आस्था के साथ भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा करती हैं. सावन मास में मनाए जाने वाले तीज के इस पर्व को श्रावणी तीज (Shravani Teej) और छोटी तीज (Chhoti Teej) भी कहा जाता है. हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है और यह पावन तिथि इस साल 23 जुलाई 2020 (गुरुवार) को पड़ रही है.
हरियाली तीज के त्योहार को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उत्तर भारतीय राज्यों में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. आप भी इस खास अवसर पर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स और विशेज को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने सगे-संबंधियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन से आती है वैवाहिक जीवन में खुशहाली, रखें इन बातों का खास ख्याल
2- झूम उठते हैं दिल सभी के,
सावन के गीतो के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क भी,
बस झूला झूलने के बहाने से.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
3- मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सावन के महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व का महत्व
4- तीज है उमंगो का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
5- तीज का पर्व प्रतीक है मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो और माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2020 Mehndi Designs: हरियाली तीज के दिन हथेली पर मेहंदी रचाना है शुभता का प्रतीक, देखें सावन के इस पर्व को खास बनाने के लिए लेटेस्ट व आकर्षक डिजाइन्स
मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर भगवान शिव के दर्शन प्राप्त कर माता पार्वती के जीवन में हरियाली आई थी. इस दिन हरे रंग की चूड़ियां पहनने, झूला झूलने और हाथों में मेहंदी रचाने का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखकर विधिपूर्वक पूजन करने से शिव-पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.