Happy Gurpurab 2019: गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें तस्वीरें
गुरु नानक जयंती भक्तों का उमड़ा हुजूम, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

Happy Gurpurab 2019: आज पुरे देश में गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती मनाई जा रही है. गुरुपुरब के शुभ अवसर पर सुबह से ही गुरुद्वारों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मंगलवार 12 नवंबर की सुबह से दिल्ली के बंगला साहिब गुरूद्वारे में भक्तों का तांता लगा है. गुरु नानक देव पहले सिक्ख गुरु थे. उनके जन्मदिन के अवसर पर सिक्खों द्वारा 'गुरुपूरब' का त्योहार पूरे विश्व में धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गुरु नानक देव को शांति और सद्भाव का उपदेशक माना जाता है. उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की और एक ओंकार यानी ईश्वर एक है और उसका कोई आकार नहीं है का सन्देश दिया. सिक्ख धर्म में 'गुरुग्रन्थ साहिब' को सबसे बड़ी उपाधि दी गई है. उन्हें जीवित गुरु माना जाता है.

गुरु नानक देव जी की जयंती पर पर सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशके सभी गुरुद्वारों पर भक्त नानकदेव की जयन्ती मनाने पहुंचे हैं. इस अवसर पर गुरुद्वारों को झिलमिलाती लाइट्स से सजाया गया है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरुनानक जयंती कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इसलिए इसे कार्तिक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

देखें तस्वीरें:

बेर साहिब गुरुद्वारा सुलतानपुर लोधी:

 पटना साहिब में भी गुरु नानक देव जी की जयंती बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जा रही है. सुबह भक्तों द्वारा नगर कीर्तन किया गया मिठाइयां बांटी जा रही हैं.सड़कों पर धार्मिक फेरी निकाली गई.