Happy Gurpurab 2019: आज पुरे देश में गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती मनाई जा रही है. गुरुपुरब के शुभ अवसर पर सुबह से ही गुरुद्वारों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मंगलवार 12 नवंबर की सुबह से दिल्ली के बंगला साहिब गुरूद्वारे में भक्तों का तांता लगा है. गुरु नानक देव पहले सिक्ख गुरु थे. उनके जन्मदिन के अवसर पर सिक्खों द्वारा 'गुरुपूरब' का त्योहार पूरे विश्व में धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गुरु नानक देव को शांति और सद्भाव का उपदेशक माना जाता है. उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की और एक ओंकार यानी ईश्वर एक है और उसका कोई आकार नहीं है का सन्देश दिया. सिक्ख धर्म में 'गुरुग्रन्थ साहिब' को सबसे बड़ी उपाधि दी गई है. उन्हें जीवित गुरु माना जाता है.
गुरु नानक देव जी की जयंती पर पर सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशके सभी गुरुद्वारों पर भक्त नानकदेव की जयन्ती मनाने पहुंचे हैं. इस अवसर पर गुरुद्वारों को झिलमिलाती लाइट्स से सजाया गया है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरुनानक जयंती कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इसलिए इसे कार्तिक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
देखें तस्वीरें:
Delhi: Devotees gather at Gurudwara Bangla Sahib for the 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev ji. #GuruPurab https://t.co/ve8Hc1axCD pic.twitter.com/bPoA5eIIMJ
— ANI (@ANI) November 12, 2019
बेर साहिब गुरुद्वारा सुलतानपुर लोधी:
Punjab: Devotees gather at Ber Sahib Gurudwara, in Sultanpur Lodhi on the eve of 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev ji. #GuruPurab pic.twitter.com/2Jb3iqYxJg
— ANI (@ANI) November 11, 2019
पटना साहिब में भी गुरु नानक देव जी की जयंती बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जा रही है. सुबह भक्तों द्वारा नगर कीर्तन किया गया मिठाइयां बांटी जा रही हैं.सड़कों पर धार्मिक फेरी निकाली गई.