Happy Easter 2019 Wishes and WhatsApp Messages: इन खुबसूरत शुभकामना संदेशों के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को दें ईस्टर की बधाई

ईस्टर (Easter) का त्योहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. ईसा मसीह के फिर से जीवित होने याद में ईस्टर मनाया जाता है.

ईस्टर की शुभकामनाएं (File Photo)

ईस्टर (Easter) का त्योहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. ईसा मसीह के फिर से जीवित होने याद में ईस्टर मनाया जाता है. यह गुड फ्राइडे के तीसरे दिन रविवार को पड़ता है. इस त्योहार के दिन ईसाई धर्म के लोग अपने घरों से लेकर चर्च तक को मोमबत्तियों से सजाते हैं और भगवान यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं. यह बेहद खुशी का दिन है.

इस साल यह पर्व 21 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस पर्व के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस दिन ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे और लगभग 40 दिनों तक अपने भक्तों के साथ समय बिताने के बाद स्वर्ग चले गए थे. साथ ही लोग अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ भी इस पर्व का आनंद उठाते हैं. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खूबसूरत मैसेज भेजकर ईस्टर की बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Easter 2019: ‘ईस्टर’ पर अंडों का महत्व! क्या और क्यों?

Happy Easter 2019 (File Photo)
Happy Easter 2019 (File Photo)
Happy Easter 2019 (File Photo)
Happy Easter 2019 (File Photo)
Happy Easter 2019 (File Photo)

इन खूबसूरत ईस्टर विशेस मैसेजेस के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईस्टर की शुभकानाएं दे सकते हैं. इन मैसेजेस को फेसबुक, WhatsApp, इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ईस्टर के त्योहार को और खास बनाएं.

Share Now

\