Haldi Kunku Invitation Marathi Messages Format: हल्दी-कुमकुम 2026 सेरेमनी के लिए सखी-सहेलियों को करें इनवाइट, भेजें ये मराठी ई-इनविटेशन

हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में बकायदा महिलाओं को निमंत्रण दिया जाता है. हालांकि इनविटेशन देते समय, उसमें सम्मान और अपनापन होना जरूरी है. अगर आप लिखकर या WhatsApp पर इनविटेशन भेजने जा रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए हल्दी-कुमकुम के इन मराठी टेम्पलेट्स का उपयोग कर सकती हैं.

हल्दी-कुमकुमी निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

Haldi Kunku Invitation Marathi Messages Format:  मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन पर्व के साथ ही घरों में 'हल्दी कुमकुम' (Haldi Kumkum) कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है. यह प्राचीन परंपरा न केवल महिलाओं के सौभाग्य और आपसी प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक मेलजोल का एक बड़ा माध्यम भी है. मकर संक्रांति (14 जनवरी) से शुरू होकर यह कार्यक्रम पूरे माघ महीने (फरवरी के मध्य तक) तक चलता है, जिसमें सुहागिन महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस कार्यक्रम में विवाहित महिलाएं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को आमंत्रित करती हैं. मेजबान महिला आने वाली महिलाओं के माथे पर पहले हल्दी और फिर कुमकुम लगाती है. यह उनके अखंड सौभाग्य और लंबी आयु की कामना का प्रतीक है. सुख-शांति के आशीर्वाद के रूप में अक्षत और फूल दिए जाते हैं.

हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में बकायदा महिलाओं को निमंत्रण दिया जाता है. हालांकि इनविटेशन देते समय, उसमें सम्मान और अपनापन होना जरूरी है. अगर आप लिखकर या WhatsApp पर इनविटेशन भेजने जा रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए हल्दी-कुमकुम के इन मराठी टेम्पलेट्स का उपयोग कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026 Messages: हैप्पी मकर संक्रांति! अपनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और Photo SMS

1- साजरे करु मकर संक्रमण, करुन संकटावर मात

हास्याचे हलवे फुटुन, तिळगुळांची करु खैरात…

तिळगुळ घ्या गोड गोड बोला…!

आमचे येथे दि..... रोजी .... वाजता

हळदी कुंकू आयोजिले आहे.

अगत्याचे येणे करावे हे आग्रहाचे निमंत्रण...

हल्दी-कुमकुमी निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

2- हास्याचे हलवे , तीळ गुळाची खैरात

लुटून वाण, साजरा करू सण उत्साहात

रथसप्तमीच्या या शुभ मुहूर्तावर

आमच्या घरी हळदी कुंकू समारंभाचे आयोजन केले आहे. आपली उपस्थिती प्रार्थनीय आहे.

स्थळ -

तारीख/ वेळ -

हल्दी-कुमकुमी निमंत्रण पत्र (Photo Credits: File Image)

हल्दी कुमकुम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 'वान देना' (Vaan) है. इसमें मेजबान महिला अतिथि महिलाओं को उपहार भेंट करती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर आई हुई सुहागिन महिला को 'लक्ष्मी' का रूप माना जाता है, इसलिए उन्हें खाली हाथ नहीं भेजा जाता. मकर संक्रांति के दौरान सूर्य उत्तरायण होते हैं, जिसे सकारात्मक ऊर्जा का समय माना जाता है. हल्दी (शक्ति का प्रतीक) और कुमकुम (मंगल का प्रतीक) मिलकर नारी शक्ति का सम्मान करते हैं. यह उत्सव जाति-पाति के भेदभाव को मिटाकर महिलाओं को एक मंच पर लाने का कार्य करता है. महाराष्ट्र में इस दिन 'तिल-गुड़' देने की परंपरा है, जिसके साथ कहा जाता है— तिल-गुड़ घ्या, गोड-गोड बोला’, जिसका अर्थ है तिल-गुड़ लीजिए और मीठा-मीठा बोलिए.

Share Now

\