Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes in Hindi: नानकशाही कैलैंडर के अनुसार, हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh) की जयंती मनाई जा रही है. सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद सिंह जयंती के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाते हैं, जिसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरु घोषित करते हुए गुरु परंपरा को खत्म किया था और इसके लिए उन्होंने सन 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी. सिखों के दसवें गुरु का जन्म पटना में हुआ था, जिसे अब पटना साहिब (Patna Sahib) के नाम से जाना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह को बचपन में गोविंद राय के नाम से पुकारा जाता था और उनके पिता का नाम गुरु तेग बहादुर था.
गुरु गोबिंद सिंह जी को महज 9 साल की उम्र में गुरु बना दिया गया था, उन्होंने 11 नवंबर 1675 को गुरु पद की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में गुजार दिया. गुरु गोबिंद सिंह जयंती के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1-लख-लख बधाई आपको,
गुरु गोबिंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको,
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्ता है जैसा.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
2- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है सबके लिए कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली...
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
3- ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है,
ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें,
और बुराई से हमेशा दूर रहें...
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
4- आशीर्वाद मिले सबको गुरु का,
गुरु गोबिंद सिंह की कृपा हो,
घर-घर में छाए खुशहाली,
हो जाए सबकी जिंदगी निराली.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
5- राज करेगा खालसा,
बाकि रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह...
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
गौरतलब है कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना आनंदपुर साहिब में 1699 को बैसाखी के दिन की थी. इस दौरान उन्होंने खालसा वाणी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. इसके अलावा उन्होंने खालसा पंथ में जीवन के पांच सिद्धांत दिए हैं, जिन्हें पंच ककार के नाम से जाना जाता है. इसमें ‘क’ शब्द से शुरू होने वाले केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा जैसे पांच सिद्धांत हैं, जिनका अनुसरण हर खालसा सिख के लिए अनिवार्य है. गुरु गोबिंद सिंह जी एक न सिर्फ एक महान योद्धा थे, बल्कि वे कई भाषाओं के जानकार, अच्छे लेखक और विद्वान भी थे.