Gudi Padwa 2021 Mehndi Designs: गुड़ी पड़वा पर मेहंदी से अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, देखें लेटेस्टऔर खूबसूरत डिजाइन्स

गुड़ी पड़वा 2021 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Gudi Padwa 2021 Mehndi Designs: गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का त्योहार महाराष्ट्र (Maharashtra), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और गोवा (Goa) में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को देश के विभिन्न हिस्सों में नए साल का त्योहार मनाया जाता है, जिसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. गुड़ी का अर्थ है ध्वज या पताका और पड़वा का मतलब है प्रतिपदा. इस दिन लोग अपने घर की छतों पर गुड़ी यानी पताका फहराते हैं, जिसे विजय का प्रतीक माना जाता है. इस दिन महाराष्ट्रीय महिलाएं नौ गज की लंबी नौवारी साड़ी पहनती हैं. पारंपरिक तरीके से सजने के अलावा महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehendi) रचाती हैं और इस पर्व की शुभता बढ़ाती हैं. अगर आप भी मेहंदी डिजाइन्स (Mehndi Designs) की तलाश में हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट और खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं.

गुड़ी पड़वा पर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेहंदी रचाती हैं. ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स को महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर लगाती हैं. चलिए एक नजर डालते हैं गुड़ी पड़वा के लेटेस्टऔर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स पर… यह भी पढ़ें: Happy Gudi Padwa 2021 Wishes: हैप्पी गुड़ी पड़वा! अपनों संग शेयर करें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Greetings

फ्लोरल मेहंदी पैटर्न

क्रिस-क्रॉस मेहंदी डिजाइन

ईजी मेहंदी डिजाइन

गुड़ी पड़वा बैकहैंड मेहंदी डिजाइन

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Gudi Padwa 2021: गुड़ी पड़वा के दिन इन चीजों की खरीदारी हो सकती है शुभकारी, जानें क्या खरीदें

गौरतलब है कि इस दिन लोग अपने घर के दरवाजों पर आम के पत्तों और अशोक के पत्तों का तोरण लगाते हैं. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. महाराष्ट्रीय परिवारों में मीठी पूरन पोली और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. इसके अलावा इस दिन किसान नई फसलों के तैयार होने का जश्न भी मनाते हैं. आप भी अपने रीति-रिवाजों के अनुसार, गुड़ी पड़वा का पर्व मनाएं और इसकी शुभता बढ़ाने के लिए अपने हाथों पर मेहंदी जरूर रचाएं.

Share Now

\