मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हमेशा ही आंतकियों के निशाने पर रहती है. खासकर गणपति त्योहार पर कुछ ज्यादा ही आंतकियों के निशाने पर रहती हैं. ऐसे में गणेश मूर्ति पर चढ़ाए जाने वाले करोड़ों के जेवरात और भक्तों की सुरक्षा को लेकर मुंबई के सार्वजनिक मंडल के लोग करोड़ों रुपये का बीमा करवातें हैं. हर बार की तरह देश के सबसे मंहगी गणपतियों में जीएसबी मंडल की गणपति का 264 करोड़ रुपए का बीमा करवाया गया है. वहीं मुंबई के लालबाग राजा, गणेश गल्ली और अंधेरी के राजा का भी मंडल की तरह से करोंडों रुपये का बीमा करवाया गया है.
मुंबई में सबसे अमीर मंडलों में किंग सर्कल के GSB मंडल देश के सबसे मंहगी गणपतियों में आती है. इस साल मंडल ने 264 करोड़ 75 लाख रुपए का बीमा करवाया है. इस बीमें में बीस करोड़ रुपये का बाप्पा का बीमा, बीस करोड़ पंडाल का और बाकी रकम वॉलेंटियर्स और भक्तों के लिए कराया है. गणपति बाप्पा का बीमा कराने को लेकर मंडल के लोगों का कहना है कि 70 किलो सोने और 350 किलो चांदी के गहनों से सजाया गया है किसी भी दुर्घटना को देखते हुए यह बीमा उन्होंने करवाया है. ये भी पढे़:गणेशोत्सव 2018: बॉलीवुड के इन सितारों को है गणपति बप्पा के आशीर्वाद की सबसे ज्यादा जरुरत
GSB गणपती के अलावा मुंबई समेत पूरे देश में मशहूर लालबाग राजा मंडल की तरह से भी बीमा करवाया गया है. इस साल मंडल ने लालाबाग राजा का 25 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है. जबकि पिछली बार इस मंड़ल ने 51 करोड़ रुपए का करवाया था. वहीं मुंबई के गणेश गल्ली पंडाल ने इस साल गणपति बाप्पा का 6 करोड़ रुपए का बीमा करवाया है तो वहीं फिल्मी सितारों के लिए पसंदीदा अंधेरी के राजा के मंडल ने इस बार साढ़े पांच करोड़ का बीमा करवाया है. ये भी पढे़:गणेशोत्सव 2018: पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में बाप्पा को लगाया गया 126 किलो के मोदक का भोग
गौरतलब हो कि हर साल किसी भी अप्रिय घटना का देखते हुए मंडल की तरफ से जरुर बीमा करवाया जाता है. लेकिन वे गणेश भगवान से यही प्रार्थना करतें है कि बाप्पा हम आपका और भक्तों का बीम जरुर करवा रहें हैं. लेकिन हम आपसे यही प्रार्थना करतें है कि इस दौरान किसी भी तरह का कोई घटना ना घटित हो. जिससे आपके पूजापाठ में किसी तरह का विघ्न पैदा हो पाएं.