Ganesh Chaturthi 2024 Sanskrit Wishes: गणेश चतुर्थी की इन शानदार संस्कृत Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार संस्कृत विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके उन्हें संस्कृत में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Ganesh Chaturthi 2024 Sanskrit Wishes: वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को देश भर में गणेशोत्सव का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी दिन श्रीगणेश का जन्म हुआ था, जिसे गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के नाम से मनाया जाता है. यूं तो गणेशोत्सव की धूम देश भर में रहती है, मगर महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसकी दिव्य छटा दिखती है. भिन्न-भिन्न गणेश पंडालों में गणेशजी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अनुष्ठान किया जाता है. इन पंडालों में दस दिनों तक भक्ति भाव एवं धूम रहती है. गणेशजी को भिन्न-भिन्न किस्म के मोदक चढ़ाये जाते हैं. चतुर्दशी को गणेशजी की पूजा कर बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला जाता है, और गणेशजी की प्रतिमा को निकटतम सरोवर, नदी या समुद्र में विसर्जित कर दिया जाता है.
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में आप भी इन शानदार संस्कृत विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके उन्हें संस्कृत में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी के साथ गणेशोत्सव का समापन होता है. गणेशोत्सव के त्योहार को धूमधाम से पूरे दस दिनों तक मनाया जाता है. इस साल गणेशोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है, जबकि इसका समापन 17 सितंबर 2024 को होगा.