Ganesh Chaturthi 2021: सपने में दिखें गणपति बप्पा तो उनके भावों को समझें! जानें उनके किस भाव पर क्या कहता है स्वप्न-शास्त्र?

स्वप्न देखना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसने कभी सपने नहीं देखें होंगे. फर्क यही है कि कोई अकसर सपने देखता है तो किसी को कभी-कभी सपने आते हैं. कोई सपनों को तवज्जो नहीं देता तो कोई सपने देखकर परेशान हो जाता है कि आखिर उसे इतने सपने क्यों आते हैं?

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

Ganesh Chaturthi 2021: स्वप्न देखना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसने कभी सपने नहीं देखें होंगे. फर्क यही है कि कोई अकसर सपने देखता है तो किसी को कभी-कभी सपने आते हैं. कोई सपनों को तवज्जो नहीं देता तो कोई सपने देखकर परेशान हो जाता है कि आखिर उसे इतने सपने क्यों आते हैं? अब जबकि गणेशोत्सव के कुछ ही घंटे शेष रह गये हैं, और हर गणेश प्रेमी के दिलों-दिमाग में बस गणपति बप्पा ही समाये हुए हैं, ऐसे में हो सकता है कि आपको सपने में भी भगवान श्रीगणेश अथवा उनकी प्रतिमा नजर आये. अगर ऐसा होता है तो गणपति बप्पा के भावों पर जरूर नजर रखें. क्योंकि स्वप्न शास्त्र सपने में गणेश जी के भावों के अनुरूप बताता है कि आपको दिखा सपना आपके लिए किस बात का संकेत हो सकता है. यह भी पढ़े: Vinayak Ganesh Chaturthi 2021: वैशाख विनायक गणेश चतुर्थी के व्रत से पूरी होती है हर मनोकामना, जानें पूजा विधि और रोचक कथा

* अगर आप सपने में गणपति बप्पा को मुस्कुराते हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि भगवान गणेश आपसे प्रसन्न हैं, और आपकी तमाम समस्याएं खत्म होने वाली हैं.

* सपने में अगर गणेशजी शिवलिंग के साथ नजर आते हैं, तो इसका आशय यह हो सकता है कि आप पर भगवान शिव और श्रीगणेश दोनों की कृपा दृष्टि है. आप शिवजी और गणेश जी पर आस्था रखते हुए बुधवार को गणेश जी की और सोमवार को शिवजी की पूजा करें.

* माता लक्ष्मी और श्रीगणेश भगवान अगर एक साथ आपको स्वप्न में दिखते हैं तो इसका यह संकेत भी हो सकता है कि आप गणेशजी और लक्ष्मीजी के आशीर्वाद से अतिशीघ्र अपनी बुद्धि और विवेक से बहुत सारा धन अर्जित करने वाले हैं.

* अगर आप गणेशजी को सपने में उनकी प्रिय सवारी मूषक पर सवार देखते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि निकट भविष्य में आपकी जिंदगी में कुछ सुखद बदलाव आनेवाले हैं, जिसकी वजह से आपके व्यवसाय में अनापेक्षित लाभ हो सकता है. अगर आप नौकरी में हैं तो संभव है कि आपकी प्रतिभा का पूरा लाभ मिलने का वक्त आ गया है.

* अगर आप गणेश जी के सपने पिछले कई दिनों से देख रहे हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह इस बात का प्रतीक है कि गणेश जी आपके इष्ट देव हैं, और अब आपको उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करनी चाहिए. गणेश जी की स्तुति अथवा किसी एक मंत्र मसलन ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करना चाहिए. इससे आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

* सपने में भगवान गणेश की खंडित प्रतिमा विशेष रूप से सूंड या कान खंडित हैं, अथवा उन्हें किसी अंधेरे स्थान में देखते हैं तो इसे शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता. यह आपके लिए किसी गंभीर संकट के आगमन को संकेत हो सकता है. लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, ऐसा सपना देखने के बाद आने वाले बुधवार के दिन गणेशजी की शोडषोपचार विधि से पूजा करने से किसी भी प्रकार का दोष खत्म हो सकता है.

* अगर भगवान श्रीगणेश किसी पंडाल में आशीर्वाद देनेवाली मुद्रा में आपको सपने में दर्शन देते हैं तो यह आपके जीवन में आने वाली सकारात्मकता का संकेत हो सकता है. आप व्यवसायी हैं कि किसी बड़ी डील के मिलने अथवा किसी हाई लेबल के कॉम्पिटिटिव परीक्षा में पास होने के संकेत भी हो सकते हैं. सुबह उठकर श्रीगणेश को नमस्कार अवश्य कर लें.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर बनाए 95 रन, जिम्बाब्वे ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर बनाए 95 रन, रहमत शाह ने खेली शानदार पारी; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Scorecard: जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमटी, शॉन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

\