Gandhi Jayanti 2023 Messages: हैप्पी गांधी जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS और वॉलपेपर्स

भारत के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी सभी धर्मों, जाति और भाषाओं का सम्मान करते थे. यहां तक कि उन्होंने दलितों और गैर-दलितों के बीच की खाई को भी भरने का काम किया. ऐसे में उनकी 154वीं जयंती पर आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर प्रिजयनों को हैप्पी गांधी जयंती विश कर सकते हैं.

गांधी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

Gandhi Jayanti 2023 Messages in Hindi: सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत के स्वाधीनता संग्राम में ब्रिटिश हुकूमत की नींव को हिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज 154वीं जयंती मनाई जा रही है. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर में जन्में महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. आपको बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत की आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) साल 1915 से सक्रिय हुए और उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में जबरदस्त जान फूंक दी. यह उनकी सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाली नीतियों का ही प्रभाव था कि उनके साथ आंदोलन में लोगों का सैलाब जुड़ने लगा. आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका ने भारतीय समाज और राष्ट्रीयता को नए सिरे से गढ़ने में मदद की.

भारत के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी सभी धर्मों, जाति और भाषाओं का सम्मान करते थे. यहां तक कि उन्होंने दलितों और गैर-दलितों के बीच की खाई को भी भरने का काम किया. ऐसे में उनकी 154वीं जयंती पर आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर प्रिजयनों को हैप्पी गांधी जयंती विश कर सकते हैं.

1- बस जीवन में यह याद रखना,

सच और मेहनत का सदा साथ रखना

बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं,

सच्चाई जहां भी है, वहां उनका वास है.

हैप्पी गांधी जयंती

गांधी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

2- रघुपति राघव राजाराम,

पतित पावन सीताराम,

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम,

सबको सन्मति दे भगवान,

हैप्पी गांधी जयंती

गांधी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

3- खादी मेरी शान है,

कर्म ही मेरी पूजा है,

सच्चा मेरा कर्म है,

और हिंदुस्तान मेरी जान है.

हैप्पी गांधी जयंती

गांधी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

4- देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,

त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,

पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,

देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था.

हैप्पी गांधी जयंती

गांधी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

5- गांधी जयंती पर मेरा,

सभी से बस यही कहना है,

जीना है तो गांधी जैसे,

वरना जीना भी क्या जीना है.

हैप्पी गांधी जयंती

गांधी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर देशभर के लोग स्वाधीनता संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्हें राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया जाता है और उन्हें यह उपाधि सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दी थी. सुभाष चंद्र बोस ने ही 4 जून 1944 को सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहकर संबोधित किया था, जबकि प्यार से लोग उन्हें बापू कहकर पुकारते हैं.

Share Now

Tags

154th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi Bapu festivals and events Gandhi Jayanti Gandhi Jayanti 2023 Gandhi Jayanti GIFs Gandhi Jayanti Greetings Gandhi Jayanti Hindi Messages Gandhi Jayanti Hindi Wishes Gandhi Jayanti Images Gandhi Jayanti Messages Gandhi Jayanti Quotes Gandhi Jayanti SMS Gandhi Jayanti Wallpapers Gandhi Jayanti Wishes Happy Gandhi Jayanti Happy Gandhi Jayanti 2023 Inspirational Quotes of Mahatma Gandhi mahatma gandhi Mahatma Gandhi jayanti Mahatma Gandhi Jayanti 2023 गांधी जयंती गांधी जयंती 2023 गांधी जयंती इमेजेस गांधी जयंती की बधाई गांधी जयंती की शुभकामनाएं गांधी जयंती कोट्स गांधी जयंती ग्रीटिंग्स गांधी जयंती जीआईएफ गांधी जयंती फोटोज गांधी जयंती मैसेजेस गांधी जयंती विशेज गांधी जयंती वॉलपेपर्स गांधी जयंती शुभकामना संदेश गांधी जयंती हिंदी मैसेजेस गांधी जयंती हिंदी विशेज बापू महात्मा गांधी महात्मा गांधी के प्रेरणादायी विचार महात्मा गांधी के महान विचार महात्मा गांधी जयंती महात्मा गांधी जयंती 2023 महात्मा गांधी जयंती की बधाई महात्मा गांधी जयंती की शुभकामनाएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैप्पी गांधी जयंती हैप्पी गांधी जयंती 2023

\