Friendship Day 2024 Wishes: फ्रेंडशिप डे के इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
फ्रेंडशिप डे को दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने-फिरने की योजना बनाकर इसे यादगार बनाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Friendship Day 2024 Wishes in Hindi: इस संसार लोग कई रिश्ते निभाते हैं, लेकिन उन सब रिश्तों में दोस्ती (Friendship) को सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है, क्योंकि दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्तों से भी ज्यादा मजबूत माना जाता है. बेशक, दोस्तों के बिना जिंदगी न सिर्फ बेरंग सी हो जाती है, बल्कि दोस्तों की कमी से जीवन में अजीब सा खालीपन भी महसूस होता है. जीवन में अगर एक भी अच्छा और सच्चा दोस्त मिल जाए तो जिंदगी का हर पल बेहद खास बन जाता है. दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) 4 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है.
फ्रेंडशिप डे को हर कोई अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करके अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करता है, इसलिए इसे दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने-फिरने की योजना बनाकर इसे यादगार बनाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस से जुड़ी एक कहानी के अनुसार, कहा जाता है कि सन 1935 में अमेरिका में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसका दोष अमेरिकी सरकार पर लगा था. शख्स की मौत से दुखी होकर उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद अमेरिका में इस दिन को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाने लगा. इससे जुड़ी दूसरी कहानी के मुताबिक, सन 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने फ्रेंडशिप डे मनाने के सुझाव के साथ अगस्त के पहले रविवार को अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजा था, ऐसे में कहा जाता है कि तब से इस दिन को अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने लगा.