Friendship Day 2024 Wishes: फ्रेंडशिप डे के इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे को दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने-फिरने की योजना बनाकर इसे यादगार बनाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Friendship Day 2024 Wishes in Hindi: इस संसार लोग कई रिश्ते निभाते हैं, लेकिन उन सब रिश्तों में दोस्ती (Friendship) को सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है, क्योंकि दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्तों से भी ज्यादा मजबूत माना जाता है. बेशक, दोस्तों के बिना जिंदगी न सिर्फ बेरंग सी हो जाती है, बल्कि दोस्तों की कमी से जीवन में अजीब सा खालीपन भी महसूस होता है. जीवन में अगर एक भी अच्छा और सच्चा दोस्त मिल जाए तो जिंदगी का हर पल बेहद खास बन जाता है. दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) 4 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है.

फ्रेंडशिप डे को हर कोई अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करके अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करता है, इसलिए इसे दुनिया भर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमने-फिरने की योजना बनाकर इसे यादगार बनाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- तुम मेरे हमराज हो और,
 मेरे लिए बहुत खास हो,
सारी दुनिया बेमानी है दोस्त,
जब तुम मेरे साथ हो...
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- मेरे सारे सीक्रेट्स तुम्हें पता हैं, किसी के सामने उगलना मत,
जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत,
तुम्हारे साथ गप्प मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है,
स्नेहीजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी और,
आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- वो स्कूल की मस्ती, वो कॉलेज वाली आवारगी आओ फिर से करते हैं,
बचपन की वो मासूमियत जीवन में फिर से भरते हैं,
कहां खो गए वो बेफिक्री वाले दिन,
मिलें ना मिलें दोस्त, पर हम हर पल तुम्हें याद करते हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मोहब्बत का सीरप हो तुम,
टेंशन का कैप्सूल हो तुम,
आफत का इंजेक्शन हो तुम,
पर क्या करें झेलना पड़ता है,
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस से जुड़ी एक कहानी के अनुसार, कहा जाता है कि सन 1935 में अमेरिका में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसका दोष अमेरिकी सरकार पर लगा था. शख्स की मौत से दुखी होकर उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद अमेरिका में इस दिन को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाने लगा. इससे जुड़ी दूसरी कहानी के मुताबिक, सन 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने फ्रेंडशिप डे मनाने के सुझाव के साथ अगस्त के पहले रविवार को अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजा था, ऐसे में कहा जाता है कि तब से इस दिन को अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने लगा.

Share Now

Tags

festivals and events Friendship Friendship Day Friendship Day 2024 Friendship Day GIFs Friendship Day Greetings Friendship Day Images Friendship Day Messages Friendship Day Quotes Friendship Day Shayari Friendship Day SMS Friendship Day Wallpapers Friendship Day Wishes Happy Friendship Day Happy Friendship Day 2024 Happy Friendship Day GIFs Happy Friendship Day Greetings Happy Friendship Day Images Happy Friendship Day Messages Happy Friendship Day Quotes Happy Friendship Day SMS Happy Friendship Day Wallpapers Happy Friendship Day Wishes दोस्ती फ्रेंडशिप डे फ्रेंडशिप डे 2024 फ्रेंडशिप डे इमेज फ्रेंडशिप डे एसएमएस फ्रेंडशिप डे की बधाई फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं फ्रेंडशिप डे कोट्स फ्रेंडशिप डे ग्रीटिंग्स फ्रेंडशिप डे मैसेज फ्रेंडशिप डे विशेज फ्रेंडशिप डे वॉलपेपर्स फ्रेंडशिप डे शायरी मित्रता दिवस मित्रता दिवस 2024 मित्रता दिवस की बधाई मित्रता दिवस की शुभकामनाएं हैप्पी फ्रेंडशिप डे हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 हैप्पी फ्रेंडशिप डे इमेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे एसएमएस हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स हैप्पी फ्रेंडशिप डे ग्रीटिंग्स हैप्पी फ्रेंडशिप डे मैसेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज हैप्पी फ्रेंडशिप डे वॉलपेपर्स हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

\