Friendship Day 2024 Messages in Hindi: अगर आपके पास एक भी सच्चा और अच्छा दोस्त (Friend) है तो यकीन मानिए आप बेहद खुशनसीब इंसान हैं, क्योंकि सच्चे दोस्त किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं. अच्छे और सच्चे दोस्त किसी बेशकीमती दौलत से कम नहीं हैं, क्योंकि यह रिश्ता दुनिया के तमाम रिश्तों में बेहद खास और खूबसूरत होता है. यही एकमात्र ऐसा रिश्ता है जो हमें जन्म से या खून के रिश्ते से नहीं मिलता है, इसे हम खुद बनाते हैं. हम अपने दोस्तों से लाइफ के वो सारे सीक्रेट्स आसानी से शेयर कर लेते हैं, जो हम अपने माता-पिता या भाई-बहन से भी नहीं कर पाते हैं. दोस्ती के इसी अनमोल रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day) का जश्न मनाया जाता है. इस साल 4 अगस्त 2024 को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.
दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने और इस खूबसूरत एहसास को रिश्ते में जिंदा बनाए रखने के लिए ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, इसलिए इस दिन दोस्तों से यह बयां किया जाता है कि उनकी हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत है, ताकि यह रिश्ता जीवन भर अटूट बना रहे. फ्रेंडशिप डे के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए अपने प्यारे दोस्तों को इसकी बधाई दे सकते हैं.
फ्रेंडशिप डे से जुड़े इतिहास की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत परागुआ से हुई थी. दरअसल, परागुआ में ही पहली बार सन 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने का ऐलान किया. दुनिया के तमाम देशों में जहां 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है तो वहीं भारत, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कई देशों में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.