Friendship Day 2022 Wishes in Hindi: दोस्तों (Friends) के बिना जिंदगी बेरंग सी लगती है और उनके न होने से जीवन में एक अजीब सा खालीपन आ जाता है, क्योंकि वो दोस्त (Friend) ही होते हैं जो हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं और सच्चे दोस्त सुख-दुख की घड़ी में हमेशा हमारे साथ डटकर खड़े रहते हैं. दोस्ती के इसी रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इस साल 7 अगस्त 2022 को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि लोग फ्रेंडशिप डे मनाकर दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं और ऐसा करें भी क्यों न आखिर दोस्ती के रिश्ते को दुनिया के सभी रिश्तों में सबसे ऊपर जो माना गया है. यही वजह है कि लोग अपने-अपने अंदाज में इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.
मदर्स डे और फादर्स डे की तरह फ्रेंडशिप डे को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. लोग इस दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, उनके साथ घूमते-फिरते हैं और इस दिन को यादगार बनाते हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मोहब्बत का सीरप हो तुम,
टेंशन का कैप्सूल हो तुम,
आफत का इंजेक्शन हो तुम,
पर क्या करें झेलना पड़ता है,
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

2- तुम मेरे हमराज हो और,
मेरे लिए बहुत खास हो,
सारी दुनिया बेमानी है दोस्त,
जब तुम मेरे साथ हो...
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

3- एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी और,
आप मुस्कराएं दिल-ओ-जान से.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

4- वो स्कूल की मस्ती, वो कॉलेज वाली आवारगी आओ फिर से करते हैं,
बचपन की वो मासूमियत जीवन में फिर से भरते हैं,
कहां खो गए वो बेफिक्री वाले दिन,
मिलें ना मिलें दोस्त, पर हम हर पल तुम्हें याद करते हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

5- मेरे सारे सीक्रेट्स तुम्हें पता हैं, किसी के सामने उगलना मत,
जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत,
तुम्हारे साथ गप्प मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है,
स्नेहीजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

बहरहाल, फ्रेंडशिप डे के इतिहास पर गौर करें तो इस दिवस को लेकर दो किस्से काफी प्रचलित हैं. पहली कहानी के अनुसार, बताया जाता है कि साल 1935 में अमेरिका में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसका दोष अमेरिकी सरकार पर लगा था. उस शख्स की मौत से आहत होकर उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी, कहा जाता है कि तभी से अमेरिका में इस दिन को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाने लगा. दूसरी कहानी के अनुसार, साल 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जोएस हॉल ने फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के सुझाव के साथ इस दिन अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड भेजा था.













QuickLY