Happy Father's Day 2021: पापा को दें ये तोहफे, खुशी से निसार हो जाएंगे
हर पिता के मन में ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चे के हाथों में दुनिया की सारी खुशियां लाकर रख दें. लेकिन एक दिन जब वही संतान जब अपने पापा को फादर्स-डे जैसे अवसर पर कुछ गिफ्ट करती है तो पापा के लिए वह अनमोल होता है. उसकी कोई कीमत नहीं होती.
हर पिता के मन में ख्वाहिश होती है कि वह अपने बच्चे के हाथों में दुनिया की सारी खुशियां लाकर रख दें. लेकिन एक दिन जब वही संतान जब अपने पापा को फादर्स-डे जैसे अवसर पर कुछ गिफ्ट करती है तो पापा के लिए वह अनमोल होता है. उसकी कोई कीमत नहीं होती. अगर आप भी अपने पापा को कुछ गिफ्ट देने की योजना बना रहे हैं, और मन में दुविधा है कि क्या गिफ्ट दें? तो हम आपको बतायेंगे कि आप अपने पापा को फादर्स डे पर क्या तोहफा दें. लेकिन आप जो भी गिफ्ट करें, यह पूरी प्रक्रिया गोपनीय हो. जिसे आप ऑन लाइन मंगवा सकते हैं. यकीन मानिये गिफ्ट देखते ही आपके पापा का चौंकना, उनके भीतर की खुशियों का आंसुओं में परिवर्तित होना, उनका गर्वान्वित होता चेहरा..आप करीब से फील कर सकते हैं.
आई वॉचः
इन दिनों आई वॉच काफी पसंद की जा रही है, यद्यपि यह थोड़ी कॉस्टली होती है, मगर बहुपयोगी होने के कारण यह निश्चित रूप से पसंद आनेवाली चीज है. अगर आई वॉच लेना मुश्किल लग है तो तो ब्रांडेड वॉच देकर पापा के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है. आजकल एक से बढ़कर एक डिजाइन एवं कलर वाले रिस्ट वॉच मार्केट में उपलब्ध हैं.
पिकनिक सेलीब्रेशन
पिकनिक एक ऐसा इवेंट है, जिसे परिवार का हर उम्र का सदस्य पसंद करता है. विशेषकर अगर पिकनिक में होने वाले कुछ कार्यक्रम फादर्स डे को ध्यान में रखकर तैयार किये जाएं, पापा को केंद्र में रखकर तैयार करें. और भी अच्छा होगा अगर पापा कॉलेज के दिनों के 2-1 खास मित्रों को पिकनिक में बुलाकर पापा को सरप्राइज करें तो यह पापा के लिए यह तोहफा अनमोल ही साबित होगा. यह भी पढ़ें : Rani Lakshmibai Punyatithi 2021 HD Images: रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अपनों संग शेयर करें ये Messages, Wallpapers और Photos
युनिक फोटो फ्रेम
वैसे तो फोटो फ्रेम बहुत कॉमन चीज लगती है. लेकिन प्लान करके फ्रेम तैयार करवाई जाये तो यह आम से खास हो सकती है. इस खूबसूरत फोटो फ्रेम में आप अपने बचपन की वह फोटो लगाएं, जिसमें आप पापा की ऊंगलियां पकड़ कर चल रहे या चल रही हैं, अथवा आप उनकी गोद में मस्ती की मुद्रा में हों. इसके अलावा अगर संभव है तो फ्रेम में आप अपने पापा के साथ उनके पापा या मम्मी यानी आपके दादा-दादी की कोई युनिक फोटो फ्रेम करके दें. लेकिन यह पूरी तरह सरप्राइज होना चाहिए. फिर देखिये पापा के चेहरे पर कैसी मुस्कान आती है.
फैशनेबल जूते अथवा सैंडल
अगर आपके पापा फैशनेबल पर्सन हैं और नई-नई चीजें इस्तेमाल करने का उन्हें विशेष शौक है तो आप उऩ्हें मॉर्डन वस्तुएं खरीदकर दे सकते हैं. आप जींस की एक जोड़ी या उनकी पसंद के अनुरूप की चीजें खरीद कर दें. कुछ लोगों को जूते एवं सैंडल्स पहनने का भी शौक है, तो आप चाहे तो इनमें से भी कोई एक या सभी चीजों का सेट बनाकर फादर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं.
गिफ्ट करें फुल बॉडी टेस्ट पैकेजेस
कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल जाना एक बड़ा जोखिम साबित हो सकता है. इससे निजात पाने के लिए आप अपने पापा के लिए फुल बॉडी टेस्ट किट ऑनलाइन बुक करवाकर मंगवा सकते हैं, जिसके लिए बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं. इन किट्स की मदद से आप घर बैठे अपने पापा का युरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मशीन आदि सारे टेस्ट कर सकते हैं. आज के दौर में किसी भी पापा के लिए इससे मूल्यवान तोहफा कुछ और नहीं हो सकता. याद रखिये जान है तो जहान है.