Father's Day 2019: पितृ दिवस के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल, फादर्स डे की दी बधाई
Google ने Father's Day के खास मौके पर डूडल के जरिए दुनियाभर के तमाम फादर्स को याद किया है. पितृ दिवस पर एक खास Animated Doodle डेडिकेट में गूगल ने पिता का उसके बच्चों का रिश्ता दर्शाया है. इस doodle में एक बत्तख का एनिमेटेड कैरेक्टर बीच में खड़ा है जबकि उसके सिर पर और उसके चारों तरफ उसके बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं.
Happy Father's Day 2019: Google ने Father's Day के खास मौके पर डूडल के जरिए दुनियाभर के तमाम फादर्स को याद किया है. पितृ दिवस पर एक खास Animated Doodle डेडिकेट में गूगल ने पिता का उसके बच्चों का रिश्ता दर्शाया है. इस doodle में एक बत्तख का एनिमेटेड कैरेक्टर बीच में खड़ा है जबकि उसके सिर पर और उसके चारों तरफ उसके बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं. इस डुडल को प्ले करने के बाद पहली स्लाइ़़ड में पिता को परेशान करते बच्चे दिखाई दे रहे हैं. दूसरी स्लाइट में भी ऐसा ही कुछ दिखाई दे रहा है. यहां भी पिता को परेशान करते बच्चे दिखाई दे रहे हैं. कभी वो आगे जाते हैं तो कभी पीछे. जिधर डैडी बत्तख नजर घुमाते बच्चे वहां से गायब हो जाते. जबकि तीसरी स्लाइड में पिता अपने बच्चों को हंसाने के लिए उन्हें हवा के बुलबुले निकाल कर हवा में मस्ती करवा रहे हैं.
बच्चों के जीवन में जितना महत्व मां का होता है उतना ही पिता का भी. पिता अपने बच्चों के साथ हर मुश्किल में डटे रहते हैं. उनके लिए वो दुनिया की हर खुशी लेकर आते हैं. बच्चों की इच्छा के आगे पिता अपना पूरा जीवन समर्पित करते हैं. हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता हैं. यह दिन एक पिता का प्यार और उसके समर्पण के सम्मान में मनाया जाता है. इस दिन सभी बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार को दर्शाते हुए उनके दिन को स्पेशल बनाने का काम करते हैं.
ऐसे हुई फादर्स डे की शुरुआत
फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी. फादर्स डे परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय अमेरिका में रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड के संघर्ष को दिया जाता है. उन्हें इसकी प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो अपने 6 बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रहे थे.
1909 में सोनोरा के मन में यह विचार आया कि जब मदर्स डे मनाया जा सकता है तो पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे क्यों नहीं. सोनोरा फादर्स डे 5 जून को अपने पिता के जन्मदिन के दिन मनाना चाहती थी, लेकिन इसे जून के तीसरे संडे को मनाया जाना तय किया गया. पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को आयोजित किया गया.