Father's Day 2018 : इस खास अवसर पर आप ये पांच बॉलीवुड गाने कर सकते हैं अपने पापा को डेडिकेट
बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे कई गाने हैं जो आप इस फादर्स डे पर अपने पिता को भेज कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं
17 जून को विश्व भर में फादर्स डे मनाया जाएगा. इस शुभ अवसर पर आपको अपने पिता को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए. एक पिता अपने बच्चों को खुश रखने के लिए न जाने कितनी बार अपनी खुशी की कुर्बानी देता है तो फादर्स डे के मौके पर बच्चों का यह फर्ज बनता है कि वे अपने पापा को स्पेशल फील करवाएं. फादर्स डे पर आप अपने पिता को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, उनके साथ कही बाहर जाएं और समय व्यतीत करें. साथ ही आप उन्हें प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं या फिर उन्हें कोई गाना भी डेडिकेट कर सकते हैं.
बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे कई गाने हैं जो आप इस फादर्स डे पर अपने पिता को भेज कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं : -
1. " पापा कहते हैं.."
हर पिता की अपनी संतान से यही उम्मीद होती है कि वह अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करें जिससे उनका नाम रोशन हो और यह गाना इसी बात को बयां करता है. उदित नारायण द्वारा गाए गए इस गाने को आमिर खान पर फिल्माया गया है. यह फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का गीत है.
2. "आई लव यू डैडी"
इस गाने को तो असल में भी एक पिता और बेटे की जोड़ी ने गाया है. जी हां, हम उदित नारायण और उनके बेटे आदित्य नारायण की बात कर रहे हैं. यह फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' का गीत है.
3. "पिता से नाम है तेरा"
सोनू निगम के इस गीत को सुन आपके पापा जरुर खुश होंगे. यह फिल्म 'बॉस' का गाना है और इसे अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गया है.
4. " पापा मेरे पापा"
यह फिल्म 'मैं ऐसा ही हूं' का गाना है और इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है. सोनू निगम, श्रेया घोषाल और अपर्णा ने इस गीत को गया है.
5. "दिलबरो"
हाल ही में यह गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. हर्षदीप कौर द्वारा गाया गया यह गीत फिल्म 'राजी' का है. यह गाना हर उस बेटी की कहानी को बयां करता है जो अपने पिता का घर छोड़कर शादी के बाद अपने ससुराल जा रही होती है. गाने के बोल कुछ इस तरह है, "उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया था ना, दहलीज ऊंची है यह, पार करा दें." एक पिता का अपनी बेटी से बहुत लगाव होता है और बिदाई का समय दोनों के लिए ही काफी मुशकिल होता है.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको गानों की यह सूची पसंद आई होगी.