Eid Milad-Un-Nabi 2020: ईद मिलाद उन-नबी कब है? जानें किस दिन मनाया जाएगा पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन और क्या है इस दिवस का महत्व
दुनिया भर के अधिकांश मुसलमान इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं, जिसे ईद मिलाद उन-नबी या ईद-ए-मिलाद या मावलिद के तौर पर जाना जाता है. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन यानी ईद मिलाद उन-नबी को 12वीं रबी उल अव्वल पर मनाई जाती है, जो इस्लामी चंद्र कैलेंडर का तीसरा महीना है.
Eid Milad-Un-Nabi 2020: दुनिया भर के अधिकांश मुसलमान इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब (Islam's prophet Mohammed) का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं, जिसे ईद मिलाद उन-नबी (Eid Milad-Un-Nabi) या ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) या मावलिद (Mawlid) के तौर पर जाना जाता है. अरबी भाषा में इसका शाब्दिक अर्थ 'जन्म' है, जबकि 'मिलाद उन-नबी' का मतलब 'हजरत मोहम्मद साहब' का जन्मदिन है. इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार, पैंगबर मोहम्मद साहब (Prophet Muhammad) को खुद अल्लाह ने फरिश्ते जिब्रईल के जरिए कुरान का संदेश दिया था. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन समारोह को लेकर मुस्लिम समुदाय के कई अलग-अलग वर्गों का मानना है कि जन्मदिन समारोह का इस्लामी संस्कृति में कोई स्थान नहीं है, जबकि भारत में उनके जन्मदिन को मनाने की परंपरा का व्यापक रूप से पालन किया जाता है.
ईद मिलाद उन-नबी 2020 तिथि
पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन यानी ईद मिलाद उन-नबी को 12वीं रबी उल अव्वल (Rabi ul Awwal) पर मनाई जाती है, जो इस्लामी चंद्र कैलेंडर का तीसरा महीना है. भारत में रबी उल अव्वल का महीना 19 अक्टूबर से शुरू हुआ है, इसलिए ईद मिलाद उन-नबी या मावलिद 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
ईद मिलाद उन-नबी समारोह
पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को मनाने के लिए ईद मिलाद उन नबी पर दावत का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन जुलूस भी निकाले जाते हैं. कई स्थानों और मस्जिदों में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर की शिक्षाओं को याद करने के लिए पूरे रबी उल अव्वल में स्मारक बैठकें आयोजित की जाती हैं. लोग घरों में भी विशेष प्रार्थना करते हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस साल ईद-ए-मिलाद समारोह में जुलूस या बड़े समारोहों के आयोजन की संभावना कम है. यह भी पढ़ें: Eid Milad Un Nabi 2020 Date: जानें कब है ईद मिलाद उन-नबी, इस दिन का क्या है महत्व? जानें पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन के अनछुए पहलुओं को
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, 571 ई. में इस्लाम के तीसरे महीने यानी रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. वहीं माना जाता है कि इसी रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को ही उनका इंतकाल भी हुआ था. मक्का में जन्में पैगंबर मोहम्मद साहब का पूरा नाम मोहम्मद इब्न अब्दुल्लाह इब्न अब्दुल मत्तलिब था. उनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम बीबी अमिना था. बताया जाता है कि उन्हें 610 ई. में मक्का के हीरा नामक गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसके पश्चात उन्होंने इस्लाम धर्म की पवित्र कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. सुन्नी मुस्लिम जहां ईद-ए-मिलाद का पर्व रबी के 12वें दिन मनाते हैं, वहीं शिया समाज के लोग इस पर्व को रबी के 17वें दिन मनाते हैं.