Eid-e-Milad un Nabi 2019 Mehndi Designs: ईद के मुबारक मौके पर मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन्स से बढ़ाएं हाथों की सुंदरता, देखें तस्वीरें और वीडियो

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के लोगों के लिए काफी अहमियत रखता है और वे इसे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. घर में लजीज पकवान बनाए जाते हैं, महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाती है. आप भी ईद के इस मुबारक मौके पर अपने हाथों में मेहंदी के सुंदर डिजाइन बनाकर उसकी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2019 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Eid-e-Milad un Nabi 2019 Mehndi Designs: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (Prophet Hazrat Muhammad) के जन्मदिवस के अवसर पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है. इस्लामिक धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पैंगबर मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल (Rabi-al-Awwal) के 12वें दिन मक्का में हुआ था. इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad un Nabi) 9 नवंबर की शाम से शुरु हो रहा है, जिसका जश्न 10 नवंबर की शाम तक मनाया जाएगा. कहा जाता है कि 610 ईस्वी में मक्का के करीब हीरा नाम की गुफा में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था, जिसका जिक्र उन्होंने इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान में किया है. ईद-ए-मिलाद के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के सांकेतिक पैरों के चिह्न पर इबादत की जाती है. इस पर्व को मनाने के लिए रातभर लोग जागते हैं और दुआएं मांगते हैं. इस दिन पैगंबर मोहम्मद साहब के उपदेशों को पढ़ा जाता है.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के लोगों के लिए काफी अहमियत रखता है और वे इसे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. घर में लजीज पकवान बनाए जाते हैं, महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाती है. आप भी ईद के इस मुबारक मौके पर अपने हाथों में मेहंदी के सुंदर डिजाइन बनाकर उसकी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं. हम लेकर आए हैं आपके लिए ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स (Mehndi Designs), जिन्हें आप अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं.

ईद स्पेशल ट्रेडिशन फूल हैंड मेहंदी-

यह भी पढ़ें: Eid-e-Milad un Nabi 2019 Mehndi Designs: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खास मौके पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स

अपर हैंड के लिए स्टाइलिश डिजाइन-

बेहद आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन-

अपर हैंड के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन-

फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन-

यह भी पढ़ें: Eid-e-Milad un Nabi 2019 Recipes: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अपनों के साथ मनाएं जश्न, बेहद आसान विधि से बनाएं ये लजीज पकवान, देखें वीडियो

फूल-पत्तियों वाली मनमोहक मेहंदी-

फ्लावर पैटर्न वाली आकर्षक मेहंदी-

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन बनाने का आसान तरीका-

ईद-ए-मिलाद के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन-

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad un Nabi) को मवालीद अल-नबी-अल शरीफ (Mawlid al-Nabi al-Sharif) भी कहा जाता है. ईद-ए-मिलाद मुस्लिम धर्म में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारों में से एक है, लेकिन इसे लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों में अलग-अलग मत है. इस त्योहार को ज्यादातर इस्लामिक देशों में मनाया जाता है. इसके अलावा जिन देशों में मुसलमानों की आबादी ज्यादा है उन देशों में भी इस त्योहार को मनाया जाता है.

Share Now

\