Eid Al-Fitr 2021 Mehndi Designs: ईद-उल-फितर पर 5 मिनट में अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाएं, ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट व खूबसूरत डिजाइन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Eid Al-Fitr 2021 Mehndi Designs: इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना माह-ए-रमजान (Ramzan) चल रहा है. इस महीने दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में गुजारते हैं. इस पूरे महीने मुसलमान रोजा रखने के अलावा अनुशासित जीवन जीते हैं और जितना हो सके उतना नेक काम करते हैं. कहा जाता है कि रमजान के महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और रोजेदारों की हर दुआ कुबूल करते हैं. करीब 29 या 30 रोजे के बाद जब ईद का चांद नजर आता है तो शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid Al-Fitr) यानी मीठी ईद (Meethi Eid) मनाई जाती है. इस दिन सुबह मस्जिदों में इकट्ठा होकर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. महिलाएं इस दिन पारंपरिक रूप से तैयार होती हैं और अपने हाथों व पैरों में मेहंदी (Mehndi) रचाती हैं.

ईद का त्योहार मनाने और इसकी शुभता बढ़ाने के लिए मुस्लिम समुदाय की महिलाएं अपने हाथों और पैरों में अरबी, इंडियन मेहंदी से लेकर विभिन्न प्रकार के मेहंदी डिजाइन लगाती हैं. मेहंदी डिजाइन की बात करें तो इनमें अरबी, इंडियन, पाकिस्तानी, इंडो-अरबी, मोरक्कन, राजस्थानी फ्लोरल, ईजी बैकहैंड, मिनिमिस्ट मेहंदी जैसे कई खूबसूरत डिजाइन्स शामिल हैं. अगर आप भी ईद के त्योहार पर अपनी हथेली में चार चांद लगाने के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट व आकर्षक मेहंदी के डिजाइन, जिन्हें आप अपने हाथों पर अप्लाई कर सकती हैं.

ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2021 Recipe Ideas: शाही मटन बिरयानी से शीर खुरमा तक, इन पारंपरिक लजीज पकवानों के साथ मनाएं ईद का त्योहार

बैकहैंड मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dimple (@itx_dimple)

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaista (@glamorous_floral_artistry)

मनमोहक मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaista (@glamorous_floral_artistry)

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaista (@glamorous_floral_artistry)

आकर्षक मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mehndi Plan (@mehndiplan)

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Henna Anjum (@henna_najm)

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Alvida Jumma 2021 Wishes & HD Images: जुमा-तुल-विदा पर इन शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs, Wallpapers के जरिए कहें अलविदा जुमा

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jaazz mehndi art (@jaazzmehndi)

गौरतलब है कि ईद-उल-फितर दुनिया भर के मुसलमान धूमधाम से मनाते हैं, जिसे लोग मीठी ईद भी कहते हैं. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. दावत का आयोजन किया जाता है, जिसमें परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल होते हैं. सेवइयों के अलावा ईद के पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं और लोग खुशी-खुशी इनका स्वाद लेते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच ईद का त्योहार लोग अपने घरों में रहकर कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मनाएंगे.