Eid 2020 Mubarak Wishes: सगे-संबंधियों को भेजें ये लेटस्ट हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Images, Facebook Greetings, Messages, SMS, Wallpapers, Quotes, Shayaris और कहें ईद-उल-फितर मुबारक

कोरोना संकट के बीच ईद के इस खास अवसर पर भले ही आप अपने सगे-संबंधियों से मिल नहीं सकते, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई जरूर दे सकते हैं. फिर देर किस बात की इन लेटेस्ट हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेज, फेसबुक ग्रीटिंग, मैसेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स, शायरी के जरिए अपनों से ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दें.

ईद-उल-फितर 2020 मुबारक (Photo Credits: File Image)

Eid-ul-Fitr 2020 Mubarak Wishes In Hindi: कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आज (25 मई 2020) भारत में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. दरअसल, शव्वाल का चांद (Shawwal Crescent) नजर आते ही लोग एक-दूसरे को चांद रात की मुबारकबाद (Chand Raat Mubarak) देने लगते हैं और अगली सुबह यानी शव्वाल की पहली तारीख (इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना) को ईद मनाई जाती है. चांद रात की अगली सुबह लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, फिर एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद देते हैं, लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करते हुए इस बार न तो लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे हैं और न ही एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं. यहां तक कि ईद पर लोग किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोह का आयोजन भी नहीं कर सकते हैं.

रमजान (Ramadan) में 29 या 30 दिन रोजा रखने के बाद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मनाया जाता है, जिसे ईद-अल-फितर (Eid-Al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है. कोरोना संकट के बीच ईद के इस खास अवसर पर भले ही आप अपने सगे-संबंधियों से मिल नहीं सकते, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई जरूर दे सकते हैं. फिर देर किस बात की इन लेटेस्ट हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेज, फेसबुक ग्रीटिंग, मैसेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स, शायरी के जरिए अपनों से ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दें.

1- अल्लाह आपको ईद के,

मुक्कदस मौके पर तमाम,

खुशियां अता फरमाएं और,

आपकी इबादत कुबूल करें.

ईद-उल-फितर मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid 2020 Mubarak Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें ईद मुबारक! भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, GIF Wishes, Facebook Greetings, HD Images, SMS, Quotes, Shayaris और Wallpapers

ईद-उल-फितर 2020 मुबारक (Photo Credits: File Image)

2- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको.

ईद-उल-फितर मुबारक !

ईद-उल-फितर 2020 मुबारक (Photo Credits: File Image)

3- समंदर को किनारा मुबारक,

चांद को सितारा मुबारक,

फूलों को खुशबू मुबारक,

दिल को दिलदार मुबारक,

आपको और आपके परिवार को,

ईद का त्योहार मुबारक.

ईद-उल-फितर मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid-al-Fitr 2020 Mubarak Greetings: ईद-उल-फितर की खुशियां हो जाएंगी दोगुनी, जब आप इन हिंदी Quotes, WhatsApp Status, GIF Wishes, Facebook Messages, Images, Wallpapers के जरिए देंगे अपनों को मुबारकबाद

ईद-उल-फितर 2020 मुबारक (Photo Credits: File Image)

4- कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना.

ईद-उल-फितर मुबारक !

ईद-उल-फितर 2020 मुबारक (Photo Credits: File Image)

5- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,

ईद मिटा देती है इंसानों के बीच दूरियां,

ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,

इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.

ईद-उल-फितर मुबारक ! यह भी पढ़ें: Eid Mubarak 2020 Hindi Wishes & HD Images: ईद-अल-फितर के खास मौके पर सगे-संबंधियों को इन आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें मुबारकबाद

ईद-उल-फितर 2020 मुबारक (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि रमजान को इस्लाम धर्म में रहमतों, बरकतों और इबादतों का पाक महीना कहा जाता है. इस्लाम धर्म के हिजरी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं, पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं, कुरान पढ़ते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस पूरे महीने लोग नेक काम करते हैं. रमजान में रोजा रखने वाले रोजेदार ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) या मीठी ईद (Meethi Eid) को रोजों के एवज में अल्लाह से इनाम में मिला त्योहार मानते हैं.

Share Now

Tags

Eid Eid 2020 Eid al-Fitr Eid al-Fitr greetings Eid al-Fitr messages Eid al-Fitr wishes Eid Greetings Eid messages Eid Mubarak Eid Mubarak 2020 Greetings Eid Mubarak 2020 Images Eid Mubarak 2020 In Advance Eid Mubarak 2020 Messages Eid Mubarak 2020 Wishes Eid Mubarak GIF Eid Mubarak GIF images Eid Mubarak greetings eid mubarak images Eid Mubarak Quotes Eid Mubarak Shayari eid mubarak whatsapp status Eid Mubarak Wishes Eid Mubarak Wishes And Greetings Eid ul-Fitr 2020 Eid ul-Fitr 2020 Wishes Eid ul-Fitr Greetings Eid wishes Eid-al-Fitr 2020 Eid-al-Fitr Images Eid-al-Fitr Quotes Eid-al-Fitr Shayaris Eid-al-Fitr Wallpapers Eid-ul-fitr Eid-ul-Fitr Images Eid-ul-Fitr Quotes Eid-ul-Fitr Shayaris Eid-ul-Fitr Wallpapers festivals and events Ramadan Ramadan 2020 ईद ईद 2020 ईद 2020. ईद ईद अल-फितर ईद ईद मुबारक इमेज ईद उल फितर 2020 ईद मुबारक ईद मुबारक 2020 ईद मुबारक 2020 इन एडवांस ईद मुबारक इमेज ईद मुबारक ग्रीटिंग्स ईद मुबारक मैसेज ईद मुबारक विशेज ईद मुबारक वॉलपेपर्स ईद-अल-फितर 2020 ईद-अल-फितर इमेज ईद-अल-फितर कोट्स ईद-अल-फितर ग्रीटिंग ईद-अल-फितर जीआईएफ ईद-अल-फितर मुबारक ईद-अल-फितर मैसेज ईद-अल-फितर विशेज ईद-अल-फितर वॉलपेपर्स ईद-अल-फितर शायरी ईद-उल-फितर रमजान रमजान 2020 हैप्पी ईद

\