Easter Sunday 2024 Wishes: ईस्टर संडे की इन शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

ईस्टर संडे के दिन ईसाई धर्म के लोग इकट्ठा होकर चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु की याद में मोमबत्तियां जलाकर विशेष प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

Easter Sunday 2024 Wishes in Hindi: दुनिया भर में रहने वाले ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे (Good Friday) के बाद तीसरे दिन यानी रविवार को ईस्टर संडे (Easter Sunday) का त्योहार मनाते हैं, जिसका काफी महत्व बताया जाता है. साल 2024 में ईस्टर (Easter) 31 मार्च को पड़ रहा है. रविवार के दिन पड़ने की वजह से इस दिन को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि हर साल गुड फ्राइडे और ईस्टर की तिथियां बदलती रहती हैं, क्योंकि इसकी तारीख हर साल वसंत विषुव के आधार पर निर्धारित होती है. ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद यानी ईस्टर संडे को प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे, इसलिए इस दिन को प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

ईस्टर संडे के दिन ईसाई धर्म के लोग इकट्ठा होकर चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु की याद में मोमबत्तियां जलाकर विशेष प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- लाता है सुख, लाता है प्यार,

ये दिन दे सबको ब्लेसिंग हजार,

मन में न रहे किसी के गम,

ईस्टर की मुबारक देते हैं हम.

हैप्पी ईस्टर संडे

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- हर चेहरे पर रहे हैप्‍पीनेस हरदम,

मिले अपनी मंजिल सबको, चलते रहें कदम,

साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का,

वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का.

हैप्पी ईस्टर संडे

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- ईस्टर के दिन आप पर,

प्रभु यीशु की कृपा बरसे,

आपके जीवन में सफलता,

खुशियां और समृद्धि आए.

हैप्पी ईस्टर संडे

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Good Friday 2024 Messages: ग्रेट फ्राइडे पर ईसा मसीह की कुर्बानी को करें याद, शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Status, GIF Images और HD Wallpapers

4- आया है इस जहां में जीसस,

लेकर अपनी हैप्पीनेस की भरमार,

मूरत तेरी देखकर ऐ खुदा,

आया सुकून दिल को बेशुमार.

हैप्पी ईस्टर संडे

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- अंडों को रंगने का समय आ गया,

कुछ चॉकलेट बन्नी खाने का समय आ गया,

दोस्तों और परिवार के साथ,

समय बिताने का समय आ गया...

हैप्पी ईस्टर संडे

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे के दिन चर्च में बाइबिल पढ़ते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाओं के साथ ही गिफ्ट भी देते हैं. इस दिन लोग अंडों को अलग-अलग तरह से सजाते हैं, क्योंकि इन्हें उमंग और नव जीवन का प्रतीक माना जाता है. ईसाई धर्म के लोगों के लिए ईस्टर संडे बेहद खुशी का दिन होता है, क्योंकि इसे प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है.

Share Now

Tags

EASTER Easter 2024 Easter Greetings Easter HD Images Easter Hindi Messages Easter Hindi Wishes Easter Photo SMS Easter Quotes easter sunday Easter Sunday 2024 Easter Sunday Greetings Easter Sunday HD Images Easter Sunday Hindi Messages Easter Sunday Hindi Wishes Easter Sunday Photo SMS Easter Sunday Quotes Easter Sunday Wallpapers Easter Wallpapers festivals and events Happy Easter Happy Easter 2024 Happy Easter Sunday Happy Easter Sunday 2024 ईस्टर ईस्टर 2024 ईस्टर एचडी इमेजेस ईस्टर की शुभकामनाएं ईस्टर की हार्दिक बधाई ईस्टर कोट्स ईस्टर ग्रीटिंग्स ईस्टर फोटो एसएमएस ईस्टर वॉलपेपर्स ईस्टर शुभकामना संदेश ईस्टर संडे ईस्टर संडे 2024 ईस्टर संडे एचडी इमेजेस ईस्टर संडे की शुभकामनाएं ईस्टर संडे की हार्दिक बधाई ईस्टर संडे कोट्स ईस्टर संडे ग्रीटिंग्स ईस्टर संडे फोटो एसएमएस ईस्टर संडे वॉलपेपर्स ईस्टर संडे शुभकामना संदेश ईस्टर संडे हिंदी मैसेजेस ईस्टर संडे हिंदी विशेज ईस्टर हिंदी मैसेजेस ईस्टर हिंदी विशेज हैप्पी ईस्टर हैप्पी ईस्टर 2024 हैप्पी ईस्टर संडे हैप्पी ईस्टर संडे 2024

\