Dussehra 2019: दशहरे के खास मौके पर भव्य रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम देखने के लिए मुंबई और दिल्ली में इन जगहों का करें रुख

देश के विभिन्न हिस्सों में दशहरा पर रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया जाता है.अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो यहां कई ऐसे स्थान हैं, जहां रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है. अगर आप भी दशहरे के मौके पर रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम देखना चाहते हैं आप इन जगहों का रुख कर सकते हैं.

दशहरा 2019 ((Photo Credits: Wikimedia Commons)

Dussehra 2019:  हिंदू धर्म में दशहरा (Dussehra) के पर्व का विशेष महत्व बताया गया है और हर साल इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) मनाया जाता है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में नवरात्रि (Navratri) के दौरान नौ दिनों तक रामलीला (Ramlila) का आयोजन किया जाता है और दशमी के दिन रावण के पुतले का दहन (Ravana Dahan) कर रामलीला का समापन होता है. मान्यता है कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी और देवी दुर्गा ने महिषासुर का मर्दन किया था. हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में दशहरा पर रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया जाता है.

अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो यहां कई ऐसे स्थान हैं, जहां रामलीला और रावण दहन के कार्यक्रम का बहुत ही भव्य तरीके से आयोजन किया जाता है. अगर आप भी दशहरे के मौके पर रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम देखना चाहते हैं आप इन जगहों का रुख कर सकते हैं.

1- रामलीला मैदान, दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली के अजमेरी गेट स्थित रामलीला मैदान में पिछले कई सालों से भव्य दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस स्थान पर दिल्ली के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाता है. यहां नवरात्रि के दौरान भव्य रामलीला आयोजित की जाती है. यह भी पढ़ें: Dussehra 2019: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा, दुर्भाग्य से बचना है तो इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम

2- लाल किला मैदान, दिल्ली

रामलीला मैदान की तरह ही दिल्ली के लाल किला मैदान में भी दशहरे के खास अवसर पर भव्य मेला लगता है. रामलीला कमिटी द्वारा हर साल यहा रामायण का बेहद खूबसूरती से मंचन किया जाता है और रावण दहन का नजारा तो देखते ही बनता है.

3- जनकपुरी रामलीला ग्राउंड, दिल्ली

दिल्ली के जनकपुरी रामलीला ग्राउंड में भी विजयादशमी पर हर साल रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. यहां लंकापति रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है.

4- द्वारका और डीडीए ग्राउंड, दिल्ली

साउथ- वेस्ट दिल्ली के द्वारका ग्राउंड और दिल्ली हाट के पास स्थित डीडीए ग्राउंड में दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम देखने लायक होता है. द्वारका ग्राउंड में रामलीला में राम दरबार और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकार परेड़ भी करते हैं, जिसे देखने के लिए भारी तादात में लोग पहुंचते हैं.

5- छत्रपती शिवाजी मैदान, विक्रोली (मुंबई)

मुंबई स्थित विक्रोली के छत्रपति शिवाजी मैदान में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. पिछले 50 सालों से श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के पावन अवसर पर भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF, Wallpapers और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

6- गिरगांव चौपाटी, मुंबई

मुंबई के गिरगांव चौपाटी में समंदर किनारे आयोजित होनेवाली रामलीला काफी मशहूर है. यहां नवरात्रि के पहले दिन से रामलीला की शुरुआत हो जाती है, जिसका समापन दशहरे के दिन रावण के पुतले के दहन के साथ होता है. इसे साथ ही मालाड़ स्थित रामलीला प्रचार समिति द्वारा रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसे देखने के लिए भारी तादात में लोग आते हैं.

7- इन जगहों पर भी होता है आयोजन

मुंबई में और कई स्थानों पर हर साल रामलीला और दशहरे पर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. चेंबूर के गांधी मैदान और नवजीवन सोसायटी, कॉटन ग्रीन के राम मंदिर, दादर के शिवाजी पार्क, खार जिमखाना जैसी कई जगहों पर आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए भारी तादात में लोग पहुंचते हैं.

Share Now

\