Diwali/Lakshmi Pujan 2021 Wishes: लक्ष्मी पूजन के इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Quotes को भेजकर दें सबको हार्दिक बधाई
लक्ष्मी पूजन और दीपावली के पावन पर्व को अंधकार पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर मां लक्ष्मी की छवियों वाले इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स को भेजकर सबको लक्ष्मी पूजन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
Diwali/Lakshmi Pujan 2021 Wishes in Hindi: अंधकार पर प्रकाश की विजय के पर्व दिवाली उत्सव (Diwali Festival) को पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से होती है और समापन भाईदूज (Bhai Dooj) के साथ होता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का सबसे मुख्य पर्व दीपावली (Deepavali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) होता है, जिसे कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल लक्ष्मी पूजन का त्योहार 04 नवंबर 2021 को मनाया जा रहा है. इस दिन धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesh) की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं.
लक्ष्मी पूजन और दीपावली के पावन पर्व को अंधकार पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर मां लक्ष्मी की छवियों वाले इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स को भेजकर सबको लक्ष्मी पूजन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- कुमकुम भरे कदमों से,
लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
लक्ष्मी पूजन की बधाई
2- दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
लक्ष्मी पूजन की बधाई
3- आज लक्ष्मी पूजन का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
लक्ष्मी पूजन की बधाई
4- मां लक्ष्मी आपके जीवन में खुशियां लाएं,
सच्चे मन से करें मां लक्ष्मी का पूजन,
दीपावली के इस पावन अवसर पर,
दुआ है कि मां की कृपा आप पर बनी रहे.
लक्ष्मी पूजन की बधाई
यह भी पढ़ें: Diwali 2021: देवी लक्ष्मी के इन प्रतीकों का रखें ध्यान, ना करें अपमान! हो सकता है धन का भारी नुकसान!
5- उत्सव मां लक्ष्मी का,
प्राप्त हो आपको आशीर्वाद और प्यार,
धन धान से भरा रहे घर,
सदा बढ़ता रहे कारोबार.
लक्ष्मी पूजन की बधाई
दीपावली से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान राम चौदह वर्ष के वनवास को पूर्ण कर अयोध्या वापस लौटे थे. उनके आगमन की खुशी में पूरी आयोध्या नगरी को घी के दीयों से रोशन किया गया था. माना जाता है कि तभी से दीपावली मनाने की इस परंपरा की शुरुआत हुई है. दिवाली पर मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाते हैं. दीयों से घर-आंगन को रोशन करते हैं, तरह-तरह के पकवानों का लुत्फ उठाते हैं और आतिशबाजी करके इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.