Diwali Invitation Hindi Messages Format: प्रियजनों के बिना अधूरी है दिवाली पार्टी, इस जश्न में शामिल होने के लिए WhatsApp और Facebook के जरिए भेजें ये GIF Image वाले निमंत्रण कार्ड
दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

Diwali Invitation card with Hindi Messages: अज्ञानता रूपी अंधकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश की जीत का पर्व दिवाली (Diwali) भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों (Indian Festivals) में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि दिवाली अपने साथ ढेर सारी खुशियां और नई उमंग लेकर आता है. मान्यता है कि दिवाली के दिन ही भगवान श्रीराम (Lord Ram) चौदह वर्षों के वनवास से वापस अयोध्या लौटे थे, उनके आने की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की रोशनी से रोशन किया गया था. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festivals) के दौरान धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. दिवाली के उत्सव को लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाते हैं और इसकी खुशियां बांटते हैं.

दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले पर्वों में सबसे खास है, क्योंकि इसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. दिवाली उत्सव को यादगार बनाने के लिए कई लोग दिवाली मिलन समारोह और पार्टी का आयोजन करते हैं. आप भी इस दिवाली पर पार्टी आयोजित करके इसे यादगार बना सकते हैं और दिवाली पार्टी के लिए आप इन शानदार जीआईएफ इमेज वाले इनविटेशन कार्ड (Diwali Party Invitation Card) भेजकर अपने दोस्तों और प्रियजनों को आमंत्रित भी कर सकते हैं.

1- शुभ दीपावली !

प्रिय मित्र,

दिवाली का यह त्योहार आप सह-परिवार हमारे साथ मनाएं, इसी उम्मीद के साथ मैं आपको और आपके परिवार को दिनांक 27/10/2019 के दिन दिवाली उत्सव के लिए अपने निवास स्थान ---------- पर आमंत्रित कर रहा हूं. आपसे निवेदन है आप आएं और इस उत्सव में चार चांद लगाएं.

दर्शनाभिलाषी

(-------------) यह भी पढ़ें: Diwali Invitation Hindi Messages Format: दिवाली पार्टी के लिए अपने प्रियजनों को इनवाइट करने के लिए WhatsApp, Facebook के जरिए भेजें ये GIF Images वाले इनविटेशन कार्ड

दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

2- दिवाली की शुभकामनाएं !

मान्यवर,

मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि हमारी दिवाली आपकी मौजूदगी के बिना पूरी नहीं हो सकती है, इसलिए मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि 27/10/2019 को दिवाली और लक्ष्मीपूजन समारोह में आप सह-परिवार आएं. मेरे इस निमंत्रण को स्वीकार करें और हमारे घर आकर हमारा मान बढ़ाएं.

निमंत्रक- (-------------)

पता- (-------------)

दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी दिवाली !

मेरे प्यारे दोस्त,

मैं-------------आपको सह-परिवार दिवाली के खास मौके पर दिनांक 27/10/2019 के दिन लंच के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. हमारी दिवाली धन्य हो जाएगी, जब आप इस निमंत्रण को स्वीकार करके हमारे घर आएंगे और हमारे परिवार के साथ लंच पार्टी में शामिल होंगे. आपके आने का इंतजार रहेगा.

पता- (-------------)

दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

4- दिवाली की हार्दिक बधाई !

नमस्कार,

हम इस साल शानदार दिवाली मनाने की योजना बना रहे हैं और जब आप सह-परिवार हमारे निवास स्थान -------------पर 27/10/2019 के शुभ दिन आकर हमारे साथ दिवाली मनाएंगे तो यह उत्सव सही मायनों में यादगार बन जाएगा. कृपया इस निमंत्रण को स्वीकार करें.

निमंत्रक-

(-------------)

दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

5- दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

प्यारे दोस्त,

मैं------------ आपको दीपावली के शुभ अवसर पर अपने घर दिवाली पार्टी के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. कृपया अपने पूरे परिवार के साथ आएं और हमारे परिवार के साथ मिलकर यह उत्सव मनाएं. आपकी मौजूदगी से हमारी दिवाली और भी ज्यादा रोशन हो जाएगी.

तारीख- (-------------)

पता- (-------------) यह भी पढ़ें: Diwali Invitation Hindi Messages Format: दिवाली उत्सव में शामिल होने के लिए करें रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित, WhatsApp, Facebook पर GIF Images के जरिए भेजें ये निमंत्रण पत्र

दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

6- शुभ दीपावली

प्रिय,

मैं आपको अपने निवास स्थान पर 27/10/2019 के दिन दिवाली पार्टी के लिए आमंत्रित करता हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार रोशनी के इस पर्व को धूमधाम से मना सके. ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के लिए मैं आपको सह-परिवार दिवाली पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं.

पता: --------------

समय: ------------

दिवाली 2019 इनविटेशन कार्ड (Photo Credits: File Image)

दिवाली को प्रकाशोत्सव (Prakash Utsav) भी कहा जाता है, जो अपने साथ अनेक त्योहार लेकर आता है. सुख-समृद्धि की कामना के लिए दिवाली के पर्व से बढ़कर और दूसरा कोई पर्व नहीं है, इसलिए दीपावली (Deepawali) की रात देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा की जाती है. इसलिए इस पर्व को अपनों के साथ-साथ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मनाएं और इन इनविटेशन कार्ड के जरिए उन्हें आमंत्रित करें.