Diwali 2023 Decoration Ideas: लगातार पांच दिनों तक मनाए जाने वाले दिवाली उत्सव (Diwali Festival) को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के भारतीय समुदायों के बीच धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली उत्सव की शुरुआत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras) के साथ होती है और समापन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ होता है. पांच दिवसीय इस पर्व का सबसे खास दिन दीपावली (Deepavali) यानी लक्ष्मी पूजन (Laxmi Pujan) का होता है, जिसे कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है. अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाई जाने वाली दिवाली को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जिनमें रावण का संहार करने के बाद श्रीराम की अयोध्या वापसी और राक्षस नरकासुर पर भगवान श्रीकृष्ण की जीत शामिल है. दीपोत्सव को मनाने के लिए लोग कई दिन पहले से घरों की साफ-सफाई करके उसकी खास सजावट करते हैं.
दिवाली के लिए घर-आंगन और दफ्तरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगी लाइट्स, लालटेन, फूलों के तोरण और रंगोली इत्यादि की मदद ली जाती है. अगर आप भी दिवाली के लिए अपने घर या दफ्तर को डेकोरेट करना चाहते हैं तो सुंदर फूलों से लेकर फैंसी लालटेन तक, इन तरीकों से खूबसूरत डेकोरेशन कर सकते हैं.
1- फूलों की सजावट: अपने घर या ऑफिस में रंग और खुशबू का स्पर्श जोड़ने के लिए गेंदे की मालाओं और ताजे फूलों की सजावट का उपयोग करें. फूलों की सजावट मेहमानों के स्वागत का एक पारंपरिक तरीका है.
2- तोरण और डोर हैंगिंग: अपने घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार पर सजावटी डोर हैंगिंग या तोरण लटकाएं. इन्हें कपड़े, मोतियों या ताजे फूलों से भी बनाया जा सकता है.
3- रंगीन पर्दे: दिवाली पर घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अपने नियमित पर्दों को रंगीन और त्योहारी पर्दों में बदलने का विचार करें, जो दिवाली की थीम से मेल खाते हों.
4- पारंपरिक तत्व: दिवाली की सजावट को पारंपरिक लुक देने के लिए आप डेकोरेशन में मिट्टी के बर्तन, पीतल के बर्तन और बुनी हुई चटाई जैसे पारंपरिक या देहाती तत्वों को शामिल कर सकते हैं.
5- रेट्रो दिवाली डेकोर: अगर आप पारंपरिक लुक को ज्यादा पसंद करते हैं तो विंटेज दिवाली वाइब के लिए प्राचीन पीतल के लैंप और पुरानी शैली के लालटेन का इस्तेमाल अपने डेकोरेशन में कर सकते हैं.
6- इको-फ्रेंडली डेकोरेशन: प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से अगर आप डेकोरेशन करना चाहते हैं तो कागज, जूट और रिसाइकल वस्तुओं का इस्तेमाल करके अपने घर की इको-फ्रेंडली सजावट कर सकते हैं.
7- फेयरी टेल लालटेन: दिवाली पर एक जादुई माहौल बनाने के लिए अपने घर या ऑफिस के आउटडोर में विभिन्न आकृतियों, आकारों और रंगों में कागज से बने फेयरी टेल लालटेन का इस्तेमल करें.
बहरहाल, दिवाली सेलिब्रेशन के लिए घर और ऑफिस की सजावट का काफी महत्व होता है, इसलिए लोग सेलिब्रेशन के लिए घर और दफ्तरों को खास तरीके से सजाते हैं. ऐसे में ये डेकोरेशन आइडियाज घर और ऑफिस को सजाने में आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं.