Diwali 2020 Lakshmi Puja: जानें उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और सामग्रियों की लिस्ट
दिवाली हिंदुओं के सबसे प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है. यह खुशहाली, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. रोशनी का यह त्योहार बताता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, असत्य पर सत्य की जीत अवश्य होती है. लक्ष्मी पूजा के लिए कुछ आवश्यक चीजें हैं जिन्हें अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
Diwali 2020 Lakshmi Puja: दिवाली इस साल 14 नवंबर को है .दिवाली हिंदुओ के सबसे प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है. यह खुशहाली, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. रोशनी का यह त्योहार बताता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, असत्य पर सत्य की जीत अवश्य होती है. मान्यता है कि रावण की लंका का दहन कर 14 वर्ष का वनवास काटकर भगवान राम अपने घर लौटे थे. इसी खुशी में पूरी प्रजा ने नगर में श्रीराम का स्वागत घी के दीयों को प्रज्जवलित करके किया. राम के भक्तों ने पूरी अयोध्या को दीयों की रोशनी से भर दिया था. दिवाली उत्सव को मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वहीं, यह भी माना जाता है कि दिवाली की रात को ही मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु से विवाह किया था. इस दिन श्री गणेश, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की पूजा (Diwali Puja) का विधान है. मान्यता है कि विधि-विधान से पूजा करने पर दरिद्रता दूर होती है और सुख-समृद्धि तथा बुद्धि का आगमन होता है. हिंदुओं के अलावा सिख, बौद्ध और जैन धर्म के लोग भी दिवाली धूमधाम से मनाते हैं.
लखनऊ- शाम 5 बजकर 18 मिनट से शाम 7 बजकर 15 मिनट तक.
नोएडा- शाम 5 बजकर 29 मिनट से शाम 7 बजकर 25 मिनट तक.
मेरठ- शाम 5 बजकर 21 मिनट से शाम 7 बजकर 23 मिनट तक.
कानपुर- शाम 5 बजकर 21 मिनट से शाम 7 बजकर 18 मिनट तक.
बनारस- शाम 5 बजकर 12 मिनट से शाम 7 बजकर 12 मिनट तक.
प्रयागराज- शाम 5 बजकर 17 मिनट से शाम 7 बजकर 17 मिनट तक.
यह भी पढ़ें : दिवाली के शुभ पर्व पर माता लक्ष्मी के आगमन के लिए बनाएं रंगोली, देखे आसान और आकर्षक डिजाइन्स
सफेद फूल
पूजन में मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए थाली में सफेद फूल जरूर रखें. कहते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान मोगरा या सफेद पुष्प अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
कमल का फूल-
मां लक्ष्मी को कमल का फूल अतिप्रिय है. मान्यता है कि उनकी पूजा के दौरान कमल का पुष्प अर्पित करना शुभ होता है. अगर बाजार में कमल का फूल नहीं मिल रहा है तो बाजार से कमल गट्टे खरीद कर अर्पित कर सकते हैं.
कौड़ियां-
दिवाली की रात को मां लक्ष्मी की पूजा में सफेद या पीले रंग की कौड़ियां जरूर अर्पित करनी चाहिए. मां लक्ष्मी को सफेद कौड़ी अतिप्रिय है. कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन-धान्य के साथ समृद्धि भी देती हैं. मान्यता है कि रात में पूजा के दौरान कौड़ियां रखिए और सुबह नहा धोकर उन कौड़ियों को तिजोरी में रखना शुभ होता है.
बताशे-
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को बताशे अर्पित करने का विशेष महत्व है. पूजा के दौरान बताशे, खील और सफेद रंग की मिठाई रखना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं.
गौरतलब है कि विधि-विधान से दीपावली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. माना जाता है कि पूजा के दौरान इन चीजों को अर्पित करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होता है.