Diwali 2020 E-Invitation Messages in Hindi: अंधकार पर प्रकाश का पर्व दिवाली बेहद करीब है और हर कोई दीयो की रोशनी के इस उत्सव (Diwali Festival) को मनाने के लिए तैयार है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्वों में शुमार दिवाली (Diwali) महज एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि इसे पांच दिनों तक मनाया जाता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान धनतेरस (Dhanteras), नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज (Bhai Dooj) जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. इस साल दिवाली उत्सव की शुरुआत 13 नवंबर से हो रही है, जिसका समापन 16 नवंबर को होगा. इस पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का असली आनंद तो तब आता है, जब हम अपने दोस्तों, परिवार वालों और प्रियजनों के साथ यह त्योहार मनाते हैं.
दिवाली उत्सव को अगर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों की मौजूदगी से खास बनाना चाहते हैं तो यह संभव है, लेकिन इसके लिए आपको उन्हें दिवाली उत्सव के लिए निमंत्रण देना होगा, लेकिन कोरोना संकट के कारण अगर आप उनके घर जाकर प्रत्यक्ष रूप से निमंत्रण नहीं दे सकते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप सोशल मीडिया के जरिए ई-इनविटेशन कार्ड (Diwali E-Invitation) भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को दिवाली उत्सव के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
1- हैप्पी दिवाली!
प्यारे दोस्त,
दीपावली का पर्व आप सह-परिवार हमारे साथ मनाएं, इसी आशा के साथ मैं अपने परिवार के साथ आपको सह-परिवार दिनांक 14/11/2020 के दिन लक्ष्मीपूजन व दिवाली पार्टी के लिए अपने निवास स्थान---------- पर आमंत्रित कर रहा हूं. आपसे निवेदन है कि आप हमारे घर आकर इस उत्सव की रौनक बढ़ाएं.
दर्शनाभिलाषी
(-------------)
2- शुभ दीपावली!
नमस्कार,
मैं ---------- आपको यह बताने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि 14/11/2020 को हमारे निवास पर लक्ष्मीपूजन कार्यक्रम और दिवाली पार्टी आयोजित की गई है, लेकिन यह आयोजन तभी सफल हो सकता है जब आप इस निमंत्रण को स्वीकार कर हमारे घर आएंगे और हमारी खुशियों में चार चांद लगाएंगे. कृपया मेरा यह निमंत्रण स्वीकार करें.
पता- (-------------)
समय- (-------------)
3- दिवाली की शुभकामनाएं !
मान्यवर,
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि हमारे आवास पर दिनांक 14/11/2020 के दिन दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया है. इस शुभ अवसर पर आप सह-परिवार सादर आमंत्रित हैं. आशा है कि हमारे इस आयोजन में शामिल होकर आप हमारा मान बढ़ाएंगे.
निमंत्रक- (-------------)
पता- (-------------)
समय- (-------------)
4- दिवाली की बधाई!
सादर प्रणाम,
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि मैंने और मेरे परिवार ने दीपावली उत्सव को धूमधाम से मनाने का फैसला किया हैै, लेकिन आपकी और आपके परिवार की मौजूदगी के बिना यह संभव नहीं है, इसलिए आपको यह प्रेम भरा निमंत्रण भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर दिनांक 14/11/2020 को सह-परिवार हमारे घर पधारें और दिवाली उत्सव को अपनी मौजूदगी से यादगार बनाएं.
निमंत्रक- (-------------)
स्थान- (-------------)
गौरतलब है कि दिवाली उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिवस लक्ष्मी पूजन का होता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के आकर्षक डिजाइन बनाए जाते हैं. लोग अपने घरों को दीयों की रोशनी से रोशन करते हैं और आतिशबाजी करके इस उत्सव को धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन दोस्तों-रिश्तेदारों की मौजूदगी इस पर्व की खुशियों को दोगुनी कर देती, इसलिए उन्हें इनवाइट करके इस उत्सव को यादगार बनाएं.