Diwali 2019 Mehndi Designs: दिवाली के खास पर्व पर अपने हाथों में रचाएं मेहंदी, लेटेस्ट और सुंदर डिजाइन्स के लिए देखें तस्वीरें और वीडियो
दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए महिलाएं पूरी तरह से सज-संवरकर तैयार होती हैं. इस त्योहार को और भी शुभ बनाने के लिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. हिंदू धर्म में किसी भी पर्व या त्योहार को मनाने के लिए हाथों और पैरों में मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. दिवाली के इस खास अवसर पर इन तस्वीरों वीडियो के जरिए आप भी अपने हाथों में आकर्षक मेहंदी रचा सकती हैं.
Diwali 2019 Mehndi Designs: दिवाली (Diwali) के त्योहार में अभी कुछ दिन ही बचे हैं और हर कोई इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. हिंदू पंचाग के अनुसार, पांच दिनों तक चलने वाला दिवाली का यह पर्व कार्तिक महीने में पड़ता है, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक दीयों के इस त्योहार को अक्टूबर या नवंबर महीने में मनाया जाता है. अज्ञानता पर ज्ञान, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के इस पर्व को बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है. दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से हो जाती है और भाईदूज (Bhai Dooj) के दिन इसका समापन होता है. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए घरों की खास सजावट की जाती है. रंग-बिरंगी लाइटों, कंदिल और खूबसूरत रंगोली से घर को सजाया जाता है.
दिवाली का त्योहार मनाने के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए महिलाएं पूरी तरह से सज-संवरकर तैयार होती हैं. इस त्योहार को और भी शुभ बनाने के लिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. हिंदू धर्म में किसी भी पर्व या त्योहार को मनाने के लिए हाथों और पैरों में मेहंदी रचाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में आप भी इस दिवाली अपने हाथों और पैरों में मेहंदी (Mehndi) जरूर लगाएं. इस खास अवसर के लिए हम लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा लेटेस्ट और आकर्षक मेहंदी के डिजाइन्स.
देखें मेहंदी के लेटेस्ट आकर्षक डिजाइन्स-
हथेली के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन-
गोल आकार और पत्तियों वाली डिजाइन-
दोनों हाथों के लिए ट्रेडिशनल डिजाइन-
डॉट वाली आकर्षक मेहंदी डिजाइन-
डॉट वाली बारीक मेहंदी डिजाइन-
हथेली के ऊपरी हिस्से के लिए आकर्षक डिजाइन-
पैरों के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन-
पैरों के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन-
देखें दिवाली स्पेशल मेहंदी डिजाइन-
दिवाली पर बनाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन-
बहरहाल, हमें उम्मीद है कि मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स आपको बेहद पसंद आए होंगे और आप इनमें से अपनी पसंद के हिसाब से कोई न कोई डिजाइन दिवाली के अवसर पर अपने हाथों में जरूर ट्राई करेंगी. इन तस्वीरों और वीडियो को माध्यम से आप आसानी से अपने हाथों और पैरों पर ये लेटेस्ट और आकर्षक ़डिजाइन बना सकती हैं. आप सभी के लिए दिवाली का यह त्योहार ढेर सारी खुशियां लेकर आए.