Diwali 2019 Decoration Ideas: दिवाली पर अपने घर को ऐसे सजाएं कि लोग तारीफ किए बिना न रह पाएं, डेकोरेशन आइडियाज के लिए देखें ये वीडियो
रोशनी और दीयों के त्योहार दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों, दीयों और लालटेन से सजाते हैं. दिवाली पर घर में सजाई गई इन चीजों की रोशनी से पूरा घर जगमगा उठता है. आप भी इस दिवाली अपने घर को इस तरह से सजाएं कि जो भी देखे वो आपके घर की तारीफ किए बिना न रह पाए
Diwali 2019 Decoration Ideas: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शुमार दीयों का पर्व (Festivals of Light) दिवाली (Diwali) बेहद करीब है. दिवाली एक ऐसा पर्व है जिसके लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह उत्सव पूरे पांच दिनों तक मनाया जाता है. इस साल दिवाली (Diwali Festival) का महापर्व 25 अक्टूबर 2019 से 29 अक्टूबर 2019 तक मनाया जाएगा, जबकि लक्ष्मीपूजन (Lakshmi Pujan) यानी दीपावली (Deepavali) 27 अक्टूबर को पड़ रही है. दिवाली के आगमन से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. घरों से बेकार समान को बाहर निकालकर फेंकते हैं और खास तरह से सजावट की जाती है.
रोशनी और दीयों के त्योहार दिवाली को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों (Lights), दीयों (Diyas) और लालटेन (Lanterns) से सजाते हैं. दिवाली पर सजावट की इन चीजों की रोशनी से पूरा घर जगमगा उठता है. आप भी इस दिवाली अपने घर को इस तरह से सजाएं कि जो भी देखे वो आपके घर की तारीफ किए बिना न रह पाए. दिवाली पर घर को सजाने के लिए आप इन वीडियोज की मदद ले सकते हैं (Diwali Decoration Ideas).
फ्लोटिंग कैंडल-
दिवाली पर अपने घर की खास सजावट के लिए आप मोमबत्तियों की मदद ले सकते हैं. इसके लिए कांच के बाउल या गिलास में पानी डालें. उसमें अपने पसंद के रंग और स्पार्कल डालकर मोमबत्ती को उसके ऊपर रखें. इस फ्लोटिंग कैंडल डेकोरेशन को और भी सुंदर बनाने के लिए आप उसमें गुलाब के फूलों की कुछ पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं. यह भी पढें: Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां
कागज के दीये-
दिवाली पर वैसे तो घर को पारंपरिक मिट्टी के दीयों से रोशन किया जाता है, लेकिन आप कागज के दीये बनाकर अपने घर की सजावट को एक नया स्वरूप दे सकते हैं. कागज के दीये बनाकर आप अपने घर की दीवार की सुंदरता को निखार सकते हैं. इसके लिए देखें यह वीडियो.
कागज के लालटेन-
दिवाली पर अक्सर घर के बाहर या खिड़कियों पर कागज के कंदिल यानी लालटेन लगाए जाते हैं और उसके भीतर कलरफूल लाइट लगाई जाती है. इस दिवाली अपने घर को सजाने के लिए आप कागज के लालटेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप घर के भीतर या खिड़कियों पर लगा सकते हैं.
पूरे घर को ऐसे सजाएं-
दिवाली का त्योहार मनाने से पहले अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद आप उसकी सजावट रंग-बिरंगी लाइटों, मोमबत्तियों से कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने लीविंग रूम के बीचो-बीच एक बर्तन में पानी भरकर उसमें गुलाब की पंखुडियों को डालकर उसमें मोमबत्ती जला सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली बनाना माना जाता है बेहद शुभ, देखें रंगोली के आकर्षक डिजाइन्स को बनाने के आसान तरीके
हम आशा करते हैं कि इन वीडियोज की मदद से आप अपने घर को दिवाली के लिए खूबसूरत तरीके से सजाकर धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं. हालांकि दिवाली की सजावट के लिए तरह-तरह के आइटम बाजारों में बिकते हैं आप चाहें तो बाजार से सजावट का सामान खरीदकर भी अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं.