Dhanteras 2019: धनतेरस पर इन चीजों का दान बनाएगा आपको धनवान, मां लक्ष्मी की कृपा से दूर होंगी आर्थिक परेशानियां

नतेरस पर नई वस्तुओं जैसे- सोना, चांदी, तांबा-पीतल, झाडू जैसी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन इन चीजों को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. हालांकि इस दिन खरीददारी के साथ दान करने का भी विशेष महत्व बताया जाता है.

हैप्पी धनतेरस 2019 (Photo Credits: File Image)

Dhanteras 2019: दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) से ठीक दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस के साथ ही पांच दिनों के दिवाली (Diwali) उत्सव का शानदार आगाज हो जाता है. इस दिन भगवान कुबेर, माता लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और यमराज की पूजा की जाती है. धनतेरस पर नई वस्तुओं जैसे- सोना, चांदी, तांबा-पीतल, झाडू इत्यादि को खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन इन चीजों को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. हालांकि इस दिन खरीददारी के साथ दान करने का भी विशेष महत्व बताया जाता है.

मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. अगर आप भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो धनतेरस से शुभ अवसर पर इन चीजों को दान करके धनवान बन सकते हैं.

1- सुहाग की सामग्री

अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए धनतेरस के दिन किसी गरीब सुहागन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान करें. सुहाग की इन चीजों में इत्र को जरूर शामिल करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिलता है. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2019: दिवाली उत्सव का पहला त्योहार है धनतेरस, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस पर्व से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

2- पीली वस्तुएं 

धनतेरस के पावन दिन पीली चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन वस्त्र दान करने को महादान माना गया है, इसलिए इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को पीले रंग के वस्त्र दान करें. इससे आपके जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और पुण्य की प्राप्ति होगी.

3- अन्न का दान 

धनतेरस के दिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराने या फिर उसे अन्न का दान देना फलदायी माना जाता है. धनवान बनने के लिए धनतेरस पर कम से कम एक गरीब व्यक्ति को अपने घर बुलाकर उसे आदर पूर्वक भोजन कराएं. इसके बाद दक्षिणा देकर उसे विदा करें.

4- मिष्ठान्न 

धनतेरस के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को मिठाई या फिर नारियल का दान करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन मिष्ठान्न दान करने से घर का अन्न भंडार साल भर भरा रहता है और कभी तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. यह भी पढ़ें: Dhanteras 2019: धनतेरस पर होती है लक्ष्मी-कुबेर की पूजा, जानिए दिवाली से पहले मनाए जाने वाले इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

5- झाडू

धनतेरस के पावन दिन झाडू खरीदना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, लेकिन इस दिन झाडू का दान भी करना भी शुभ माना होता है. आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए किसी व्यक्ति को झाडू दान करना चाहिए.

6- लोहे की चीजें

धनतेरस पर सोना, चांदी और तांबे-पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है, लेकिन दुर्भाग्य को दूर करने और धनवान बनने के लिए इस दिन लोहे की वस्तुएं दान करनी चाहिए. माना जाता है कि इससे दुर्भाग्य दूर होता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\