Devshayani Ekadashi 2024 Wishes: देवशयनी एकादशी की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
देवशयनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद पूजन स्थल को गंगाजल से साफ करना चाहिए, फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करके विधि-विधान से उनकी पूजा करनी चाहिए. पूजन में तुलसी दल का प्रयोग जरूर करना चाहिए. इस दिन आप इन शानदार भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Devshayani Ekadashi 2024 Wishes in Hindi: हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) का व्रत किया जाता है. देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi), हरिशयनी एकादशी (Harishayani Ekadashi) और पद्मनाभा एकादशी (Padmanabha Ekadashi) जैसे कई नामों से जाना जाता है. इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीनों के लिए क्षीरसागर में योगनिद्रा के लिए चले जाते हैं और इसी के साथ चतुर्मास की शुरुआत हो जाती है. भगवान विष्णु के शयनकाल के दौरान चार महीनों के लिए सभी प्रकार के मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. इस दिन श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है.
देवशयनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद पूजन स्थल को गंगाजल से साफ करना चाहिए, फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करके विधि-विधान से उनकी पूजा करनी चाहिए. पूजन में तुलसी दल का प्रयोग जरूर करना चाहिए. इस दिन आप इन शानदार भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को देवशयनी एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से साधक के जन्म-जन्मांतर के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के दिन स्नान करने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए, इसके अलावा इस दिन चावल का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. इस तिथि पर महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें. इसके साथ ही किसी के प्रति मन में गलत विचार नहीं लाना चाहिए.