Constitution Day 2023 Messages: हैप्पी संविधान दिवस! इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, SMS, Greetings को भेजकर दें बधाई

संविधान दिवस पर विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों और शिक्षा संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा भाषणों, संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं और इस दिवस की बधाई भी दी जाती है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, एसएमएस, ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों से हैप्पी संविधान दिवस कह सकते हैं.

संविधान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Constitution Day 2023 Messages in Hindi: आज यानी 26 नवंबर का दिन देश के इतिहास का वो महत्वपूर्ण दिन है, जब हमारे भारतीय संविधान (Indian Constitution) को अपनाया गया था, इसलिए हर साल इस दिन को देशभर में संविधान दिवस (Constitution Day) के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था, जबकि दो महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को इसे पूरे देश में लागू किया गया था. आपको बता दें कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने साल 2015 में भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर (Dr, Babasaheb Ambedkar) की 125वीं जयंती के अवसर पर हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी, तब से हर साल 26 नवंबर के दिन इस दिवस को मनाया जा रहा है.

संविधान दिवस पर विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों और शिक्षा संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा भाषणों, संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं और इस दिवस की बधाई भी दी जाती है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, एसएमएस, ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों से हैप्पी संविधान दिवस कह सकते हैं.

1- शासन संचालन का है विज्ञान,

सबसे प्यारा हमारा संविधान.

हैप्पी संविधान दिवस

संविधान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- दर्जनों भाषा, सैंकड़ों विधि, हजारों विधान हैं,

जो जोड़कर सबको साथ रखे, वो भारत का संविधान है.

हैप्पी संविधान दिवस

संविधान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- जनता की भलाई है मूल मंत्र,

संविधान ने दिया ऐसा प्रजातंत्र.

हैप्पी संविधान दिवस

संविधान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- संविधान हिन्दुस्तान की जान है,

भारतीय के अधिकारों की पहचान है.

हैप्पी संविधान दिवस

संविधान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- शहीदों के लहू की स्याही से ये संविधान बना है,

हर दिन संभाल के रखो, मेरा देश महान बना है.

हैप्पी संविधान दिवस

संविधान दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि संविधान सभा को भारतीय संविधान को बनाने में करीब 167 दिन लगे थे और इसके लिए 11 सत्र आयोजित किए गए थे. भारतीय संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 खंड और 8 अनुसूचियां हैं. भारतीय संविधान के मूल रूप में 1,45,000 शब्द हैं, जो कि पूरे विश्व में सबसे लंबा अपनाया गया संविधान है, जबकि वर्तमान में हमारे संविधान में 470 अनुच्छेद, 25 खंड और 12 अनुसूचियों के साथ 5 परिशिष्ट भी हैं.

Share Now

\