Christmas Eve 2024 Messages: क्रिसमस ईव के इन प्यार भरे हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings को भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं
Christmas Eve 2024 Messages in Hindi: दुनिया भर में रहने वाले ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस (Christmas) के पर्व को ईसा मसीह (Yeshu Mashih) के जन्मदिन के तौर पर धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. इस पर्व को मनाने के लिए लोग कई दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं और घरों को सजाने-संवारने का काम किया जाता है. ईसाई धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इसे 'बड़ा दिन' या 'क्रिसमस डे' के रूप में मनाया जाता है, जबकि क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले 'क्रिसमस ईव' यानी 'क्रिसमस की पूर्व संध्या' (Christmas Eve) का जश्न मनाया जाता है. क्रिसमस को लेकर कई दिन पहले से इसकी रौनक हर जगह देखने को मिलती है. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लाते हैं और उसे रंग-बिरंगी लाइटों व गिफ्ट से डेकोरेट करते हैं.
क्रिसमस सेलिब्रेशन से ठीक एक दिन पहले क्रिसमस ईव का जश्न मनाया जाता है, इस अवसर पर गिरिजाघरों में ईसा मसीह के जन्म से जुड़े कैरल्स गाए जाते हैं और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान कर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनं को क्रिसमस ईव की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व ईसाई धर्म के लोगों के अलावा सभी धर्मों के लोग धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस पर्व के सेलिब्रेशन का सिलसिला 24 दिसंबर की रात से ही शुरु हो जाता है, जिसे क्रिसमस ईव (Christmas Eve) कहा जाता है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर युवाओं की टोली ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्म से जुड़े गीत घर-घर जाकर गाती है. इसके साथ ही इस रात चर्च और गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की कहानी को दर्शाने वाली मनमोहक झांकियां सजाई जाती हैं.