Christmas & New Year DIY Gift Ideas: अपने हाथों से बने उपहार देकर बाटें क्रिसमस और नए साल की खुशियां, देखें 5 बेस्ट होममेड गिफ्ट आइडियाज
क्रिसमस और न्यू ईयर पर उपहार देने के लिए ऑनलाइन कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप अपने उपहार के साथ अपना व्यक्तिगत स्पर्श जोड़कर उसे खास बनाना चाहते हैं तो आपको अपने हाथों से ही कोई प्यारा सा तोहफा बनाना चाहिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही पांच अनोखे होममेड गिफ्ट आइडियाज, जिनकी मदद से आप अपनों के साथ क्रिसमस और नए साल की खुशियों को बांट सकते हैं.
Christmas & New Year DIY Gift Ideas: साल का आखिरी महीना बेहद खास होता है, क्योंकि इस महीने लोग क्रिसमस की छुट्टियां (Christmas Vacation) एन्जॉय करते हैं और नए साल का शानदार जश्न (New Year Celebration) मनाने की तैयारियां करते हैं. क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) का पर्व पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं और दावतों का आयोजन किया जाता है. इसके बाद लोग नए साल के लिए शानदार पार्टी का आयोजन करते हैं और ढेर सारी उम्मीदों के साथ खुशी-खुशी नए साल का स्वागत करते हैं. हालांकि क्रिसमस हो या न्यू ईयर सेलिब्रेशन, कई लोग अपने प्रियजनों को तोहफे देकर खुशियां बांटते हैं, लेकिन इस साल हर कोई कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी त्योहारों और खास उत्सवों को मना रहा है.
दरअसल, क्रिसमस और न्यू ईयर पर उपहार देने के लिए ऑनलाइन कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप अपने उपहार के साथ अपना व्यक्तिगत स्पर्श जोड़कर उसे खास बनाना चाहते हैं तो आपको अपने हाथों से ही कोई प्यारा सा तोहफा बनाना चाहिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही पांच अनोखे होममेड गिफ्ट आइडियाज (Homemade Gift Ideas), जिनकी मदद से आप अपनों के साथ क्रिसमस और नए साल की खुशियों को बांट सकते हैं.
1- ग्रेजिंग प्लेटर (Grazing Platter)
ग्रेजिंग प्लैटर अक्सर मीट, चीज़, फ्रूट्स, ऑलिव्स और डिप्स से भरे होते हैं. इसे आप अपनी पंसद के अनुसार भी सजा सकते हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या के लिए एक लाजवाब ग्रेजिंग प्लैटर से अच्छा उपहार और भला क्या हो सकता है. आप अपने हाथों से ग्रेजिंग प्लैटर तैयार करके इस पर्व की खुशियों को दोगुनी कर सकते हैं.
2- एक जार में मिनी बार (Minibar in a Jar)
यह आपके सबसे अच्छे दोस्त के लिए एक प्यारा उपहार विकल्प है, जिसके साथ आप बहुत कुछ नहीं पी सकते हैं और बाहर नहीं जा सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि आप ड्रिंक का आनंद नहीं ले सकते हैं. इसके लिए एक बड़ा मेसन जार लें और इसे मिनिएचर बूज़ की बोतलों से भरें. अपने मिनी बार के साथ अपने बेस्ट फ्रेंड को आश्चर्यचकित करने से पहले इसे अच्छी तरह से पैक करें.
3- प्लांट होल्डर्स (Plant Holders)
प्लांट होल्डर्स और वेसेज घर को सुंदरता से जोड़ते हैं. इसे आप कॉफी टेबल, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल इत्यादि पर रख सकते हैं. आप क्रिसमस और नए साल पर किसी को उपहार देने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप एक प्लेन प्लांट होल्डर को लाकर उसमें अपनी रचात्मकता और कल्पना को जोड़कर उसे सुंदर बना सकते हैं और अपनों को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2020 Safety Tips: कोविड-19 महामारी के दौरान घर पर रहकर परिवार के साथ इन सुरक्षित तरीकों से सेलिब्रेट करें क्रिसमस
4- फेस मास्क (Face Mask)
फेस मास्क भले ही एक ग्लैमरस उपहार नहीं है, लेकिन कोरोना संकट के इस मौजूदा हालात में यह हर किसी की अहम जरूरत बन चुकी है. अगर आप जानते हैं कि फेस मास्क को कैसे तैयार किया जाता है तो आप अपने हाथों से बना मास्क क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर अपनों भेंट कर सकते हैं.
5- लिप बाम (Lip Balm)
हां, आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं. दरअसल, सर्दियों का मौसम त्वचा और होंठों को रूखा बना देता है. आप घर पर लिप बाम बनाकर इसे भेंट कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको नारियल तेल, रॉ और अनरिफाइंड शीया बटर, पैलेट्स, इसेंशियल ऑइल, लैवेंडर, ऑरेंज, गुलाब, पेपरमिंट या अंगूर और एक स्लाइडर टॉप टिन कंटेनर की आवश्यकता है. इसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं.
बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस साल क्रिसमस और नए साल के उपहार बेहद खास हैं, क्योंकि इसे आप अपने हाथों से तैयार करके अपनों को देंगे तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाएगा. उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए आप इन होममेड गिफ्ट आइडियाज में से कुछ जरूर ट्राई करना चाहेंगे.