बाल दिवस भारत 2019: 'द वॉकिंग ट्री' थीम कलरफुल और क्रिएटिव Doodle की विजेता बनीं दिव्यांशी सिंघल
हर साल 14 नवंबर को भारत में चिल्ड्रेन्स डे मनाया जाता है, जिसे हिंदी में बाल दिवस कहते हैं. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था, इसलिए उनकी याद में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेजेस में बच्चों के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं.
Children's Day India 2019: हर साल 14 नवंबर को भारत में चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day 2019) मनाया जाता है, जिसे हिंदी में बाल दिवस कहते हैं. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था, इसलिए उनकी याद में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेजेस में बच्चों के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. उन्हें गिफ्ट और मिठाइयां बाटी जाती है. 14 नवंबर के दिन पंडित जवाहरलाल की कही महत्वपूर्ण बातों को भाषण के जरिए याद किया जाता है. इस बाल दिवस पर, Google ने "द वॉकिंग ट्री" नाम का एक डूडल पेश किया है. इस डूडल को सात साल की दिव्यांशी सिंघल ने बनाया है. बाल दिवस के लिए डूडल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डूडल टेक ने दुनिया भर से क्लास 1 से 10 तक के छात्रों को आमंत्रित किया था.
इस बार डूडल की थीम है, जब मैं बड़ा हो जाऊंगा, मुझे आशा है... इस थीम की प्रतियोगिता के लिए Google को 1.1 लाख से अधिक बच्चों से प्रस्तुतियां मिलीं. इस थीम पर बच्चों ने डूडल के लिए समुद्र की सफाई से लेकर, तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उड़ान भरने जैसे कई रचनातमक विचार भेजे. भारत भर के 50 से अधिक शहरों के प्रतियोगियों में से गूगल ने बहुत ही क्रिएटिव और इंस्पायरिंग सात वर्षीय प्रतियोगी दिव्यांशी सिंघल को चुना. दिव्यांशी अपने क्रिएटिव आर्ट "वॉकिंग ट्री" के लिए विजेता घोषित हुईं.
दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट ने अपने "वॉकिंग ट्री" डूडल में पेड़ों की लगातार हो रही कटाई के बारे में व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा "जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो मुझे उम्मीद है कि दुनिया के पेड़ चल सकते या उड़ सकते" उन्हें काटे बिना ही जमीन को आसानी से साफ किया जा सकता है.
गूगल ने जूरी के लिए इस साल के डूडल में राजीव चिलका (Rajiv Chilaka) यानी छोटा भीम के निर्माता और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के सीईओ प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli), (भारत की अग्रणी महिला YouTube निर्माता, नेहा शर्मा (Neha Sharma) और Google Doodle की पूरी टीम शामिल थी. जूरी ने 1.1 लाख आर्ट में से 20 को फाइनल किया. सभी आर्ट की रैंकिंग कलात्मक योग्यता, रचनात्मकता और थीम मानदंडों के साथ-साथ अलग नजरिए पर किया गया.
20 फाइनलिस्ट डूडल को ऑनलाइन पब्लिक वोटिंग की गई, जिसमें नैशनल विजेता के अलावा, पांच ग्रुप समूह विजेताओं को भी चुना गया. 6 लाख से अधिक सार्वजनिक वोटों से विजेताओं को निर्धारित करने में मदद मिली.