Childrens Day 2020: कब है बाल दिवस? क्यों मनाते इस दिन को, जानें चिल्ड्रेंस डे का इतिहास

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. चाचा नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा स्नेह था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. चाचा नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था. उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा स्नेह था. उन्होंने बच्चों के लिए विशेष रूप से स्वदेशी सिनेमा बनाने के लिए 1955 में चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी इंडिया की स्थापना की. 1964 से पहले भारत में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था. हालांकि, 1964 में पंडित नेहरू की मृत्यु के बाद यह निर्णय लिया गया कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाए. इस दिन स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाता है. यह भी पढ़ें: Children's Day 2019: बाल दिवस 14 नवंबर को क्यों मनाया जाता है, जानें इसका इतिहास

एक सक्षम प्रशासक होने के साथ-साथ, नेहरू जी ने भारत में कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों एम्स, आईआईटी और आईआईएम की स्थापना की. नेहरू जी ने भारत के बच्चों के लिए शिक्षा की विरासत को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने एक बार कहा था, "आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा.' नेहरू जी को 'चाचाजी' कहे जाने का कोई दस्तावेजी कारण नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे. वहीं दूसरा कारण यह भी है कि नेहरू जी महात्मा गांधी के बेहद करीबी थे, जिन्हें वे अपने बड़े भाई मानते थे. गांधी जी को 'बापू' के रूप में जाना जाता था और नेहरू जी को 'चाचाजी' के रूप में जाना जाता था. यह भी पढ़ें: November 2020 Festival Calendar: करवा चौथ और पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के साथ नवंबर महीने में पड़ रहे हैं कई बड़े व्रत व त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

बाल दिवस की शुरुआत साल 1857 में अमेरिका के चेल्सी में रेवरेंड डॉ. चार्ल्स लियोनार्ड ने की थी. भले ही बाल दिवस 1 जून को दुनिया के अधिकांश देशों द्वारा विश्व स्तर पर मनाया जाता है, लेकिन युनिवर्सल बाल दिवस प्रतिवर्ष 20 नवंबर को मनाया जाता है.

Share Now

\