Chhath Puja Messages 2020: छठ पूजा पर इन हिंदी GIFs, Greetings, Images, HD Photos, Wallpapers के जरिए अपने प्रियजनों को दें हार्दिक बधाई
पांच दिवसीय दीवाली त्योहार 16 नवंबर को भाई दूज त्योहार के साथ समाप्त हुआ और अब विश्व प्रसिद्ध छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. चार दिवसीय छठ पूजा 18 नवंबर को बुधवार से शुरू होती है. यह त्योहार बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में प्रमुख रूप से मनाया जाता है.
पांच दिवसीय दीवाली त्योहार 16 नवंबर को भाई दूज त्योहार के साथ समाप्त हुआ और अब विश्व प्रसिद्ध छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. चार दिवसीय छठ पूजा 18 नवंबर को बुधवार से शुरू होती है. यह त्योहार बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में प्रमुख रूप से मनाया जाता है. पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए सूर्य भगवान को धन्यवाद देने के लिए महिलाएं उपवास रख प्रार्थना करती हैं और छठ मइया की पूजा करके व्रत का समापन करती हैं. माना जाता है कि छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित वैदिक त्योहार है. यह पर्व शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को शुरू होता है, सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. यह 'नहाय खाय' से शुरू होता है और 'उषा अर्घ्य' के साथ समाप्त होता है.
20 नवंबर छठ का अंतिम दिन है. इस दिन, भक्त या जो लोग अनुष्ठान कर रहे हैं, सात्विक भोजन करते हैं. चूंकि पूरी छठ पूजा सूर्य देव के लिए है, इसलिए सूर्योदय और सूर्यास्त का समय महत्वपूर्ण है. इस पावन पर्व की लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को छठ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज भेजकर दे सकते हैं.
1- आया है भगवान सूर्य का रथ,
आई है मनभावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख-संपति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
हैप्पी छठ पूजा
2- सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार.
हैप्पी छठ पूजा
3- सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रूके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करें उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा
4- खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान्य,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा
5- एक पूरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम-धाम से मनाया है.
हैप्पी छठ पूजा
छठ पूजा व्रत त्योहार नहाय खाय के साथ शुरू होते हैं. इस दिन, व्रत रखने वाले जल्दी स्नान करते हैं और नए-स्वच्छ कपड़े पहनते हैं, जबकि नदी के करीब रहने वाले लोग अपने व्रत को शुरू करने के लिए पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं. हमारी और से आपको और आपके परिवार को छठ की शुभकामनाएं!