Chhath Puja 2022 Messages: हैप्पी छठ पूजा! प्रियजनों को भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes और Wallpapers
छठ पूजा महापर्व के तीसरे दिन नदियों और तालाबों पर लोगों का सैलाब उमड़ता है, लोग सूर्य देव और छठ मैया के गीत गाते हैं, फिर सूर्यास्त के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. इस बेहद शुभ मौके पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और वॉलपेपर्स को भेजकर प्रियजनों को हैप्पी छठ पूजा कह सकते हैं.
Chhath Puja 2022 Messages in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Utsav) के बाद लोग आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियों में जुट जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय (Nahay-Khay) के साथ छठ पूजा का महापर्व शुरु हो जाता है और कार्तिक शुक्ल सप्तमी को इस पर्व का समापन होता है. छठ पूजा के दूसरे दिन यानी कार्तिक शुक्ल पंचमी को भक्त दिनभर व्रत रखते हैं और शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाकर खाया जाता है, जिसे खरना (Kharna) कहा जाता है. खरना के बाद तीसरे दिन को छठ पूजा का मुख्य और खास दिन माना जाता है. इस दिन निर्जल व्रत रखा जाता है और शाम के समय किसी पवित्र नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, उसके बाद अगली सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस पर्व का समापन होता है.
छठ पूजा महापर्व के तीसरे दिन नदियों और तालाबों पर लोगों का सैलाब उमड़ता है, लोग सूर्य देव और छठ मैया के गीत गाते हैं, फिर सूर्यास्त के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. इस बेहद शुभ मौके पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और वॉलपेपर्स को भेजकर प्रियजनों को हैप्पी छठ पूजा कह सकते हैं.
1- इस छठ पूजा में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुझे मेरे यार.
हैप्पी छठ पूजा
2- रथ पे होके सवार,
सूर्यदेव आए आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
छठ पूजा की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
हैप्पी छठ पूजा
3- सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
हैप्पी छठ पूजा
4- छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मैया की जय हो,
धन-धान्य, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो.
हैप्पी छठ पूजा
5- छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लाली मां का है उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद.
हैप्पी छठ पूजा
गौरतलब है कि चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व को बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अलावा भी देश के विभिन्न हिस्सों में छठ की अनूठी छटा देखने को मिलती है. ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव और छठ मैया की उपासना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही उन्हें उत्तम आरोग्य, सुख-समृद्धि, धन-धान्य और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद मिलता है.