Chhath Puja 2021 Kharna Wishes: हैप्पी खरना और छठ पूजा! महापर्व के दूसरे दिन अपनों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages व GIF Images
हैप्पी खरना और छठ पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

Chhath Puja 2021 Kharna Wishes in Hindi: आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो चुकी है और 9 नवंबर 2021 को सूर्योपासना के इस पावन पर्व का दूसरा दिन है, जिसे लोहंडा-खरना (Lohanda-Kharna) कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लोहंडा-खरना पड़ता है, जबकि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाता है, जिसमें सूर्यास्त के दौरान डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya) कहा जाता है. लोहंडा-खरना के दिन छठ पूजा का व्रत करने वाले लोग बिना अन्न और जल के उपवास करते हैं, फिर शाम के समय चावल और गुड़ की खीर खाई जाती है. इसके बाद व्रती करीब 36 घंटे तक निर्जल व्रत करते हैं.

पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के समापन के बाद हर तरफ छठ की छठा नजर आने लगती है. छठ पूजा महापर्व के दूसरे दिन यानी लोहंडा-खरना की आप अपनों को बधाई देकर इस पर्व की खुशियां बांट सकें, इसके लिए आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ इमेजेस को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर हैप्पी खरना और छठ पूजा कह सकते हैं.

1- छठ पूजा का पावन पर्व,

है सूर्य देव की पूजा का पर्व,

करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,

और बोलो सुख-शांति  दें अपार.

हैप्पी खरना और छठ पूजा

हैप्पी खरना और छठ पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

2- छठ पूजा पर सूर्य देव की कृपा से,

जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आए,

आपके सारे सपने हकीकत बन जाएं,

दुख और तकलीफें आपसे कोसों दूर रहें.

हैप्पी खरना और छठ पूजा

हैप्पी खरना और छठ पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

3- पूरा हो आपका हर सपना,

हर तरफ बढ़ती रहे आपकी शान,

मिले सबसे आपको प्यार अपार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार.

हैप्पी खरना और छठ पूजा

हैप्पी खरना और छठ पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Chhath Puja Messages 2021: छठ पूजा पर ये हिंदी मैसेजेस Greetings, HD Images, GIF और WhatsApp Sticker के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं

4- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी  के किनारे, सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

हैप्पी खरना और छठ पूजा

हैप्पी खरना और छठ पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

5- छठ पूजा आए बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

हैप्पी खरना और छठ पूजा

हैप्पी खरना और छठ पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

छठ पूजा को हिंदू धर्म के सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस व्रत के नियम भी काफी कठोर होते हैं, जिनका पालन व्रत रखने वालों को सख्ती से करना पड़ता है. इस दिन सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है. माना जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से छठ मैया और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही उत्तम आरोग्य, धन-धान्य और सुख-समृद्धि का घर-परिवार में आगमन होता है.