Chand Raat Mubarak Wishes 2021: माह-ए-रमजान (Ramzan) में पूरे 29 या 30 दिन तक रोजा रखने बाद तमाम मुसलमान ईद (Eid) के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के कहर ने इस त्योहार की रौनक को फीका कर दिया है, बावजूद इसके लोग कोविड-19 दिशानिर्देशों को पालन करते हुए अपने घर पर प्रियजनों के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाकर इसकी खुशियां बांटने के लिए तैयार हैं. रमजान ईद को ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और ईद मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है. ईद का त्योहार चांद का दीदार करने के बाद मनाया जाता है, जिसका दुनिया भर के मुसलमानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ईद के चांद का दीदार हो जाने के बाद सब एक-दूसरे को चांद रात मुबारक (Chand Raat Mubarak) कहते हैं और अगले दिन ईद मनाई जाती है.
रमजान में पूरे महीने रोजा रखने के बाद जब ईद का चांद नजर आ जाता है तो बधाइयों का सिलसिला आम हो जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को चांद रात मुबारक कहते हैं और फिर अगले दिन ईद का त्योहार खुशी-खुशी मनाते हैं. चांद नजर आने पर आप भी इन प्यारे विशेज, मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों से चांद रात मुबारक कह सकते हैं.
1- चांद रात मुबारक 2021
2- चांद रात मुबारक 2021
3- चांद रात मुबारक 2021
4- चांद रात मुबारक 2021
5- ईद मुबारक 2021 जीआईएफ
गौरतलब है ईद-उल-फितर इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. 29 या 30 रोजे रखने के बाद जब शव्वाल का चांद आसमान में नजर आ जाता है तो उसके अगले दिन ईद का पर्व मनाया जाता है. हालांकि रमजान के पूरे महीने लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं, क्योंकि माना जाता है कि इस पाक महीने में अल्लाह जन्नत के दरवाजे अपने बंदों के लिए खोल देते हैं, जहां उनकी हर जायज दुआ कुबूल होती है.