Chaitra Navratri 2025 Wishes: चैत्र नवरात्रि के इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
मां दुर्गा की उपासना के पर्व नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों की बीच आ रही हैं, जिसे काफी शुभ माना जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके उन्हें इस पर्व की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Chaitra Navratri 2025 Wishes in Hindi: वैसे तो साल भर में चार बार नवरात्रि (Navratri) का पर्व मनाया जाता है, जिनमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है, जबकि चैत्र और अश्विन मास की नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि तक मनाई जाने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) कहा जाता है, जिसकी शुरुआत इस साल 30 मार्च 2025 से हो रही है और समापन 6 अप्रैल 2025 को हो रहा है. नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा-अर्चना में सराबोर नजर आते हैं. इसका हर एक दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित है, इसलिए भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखकर मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं.
मां दुर्गा की उपासना के पर्व नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों की बीच आ रही हैं, जिसे काफी शुभ माना जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके उन्हें इस पर्व की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.