Buddha Purnima Wishes 2021: बुद्ध पूर्णिमा पर ये हिंदी विशेज Greetings, WhatsApp, Facebook Status के जरिए भेजकर दें बधाई

वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा या वेसाक (Vesak) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिन अवसर 26 मई को पड़ रहा है, यह दिन ब्लड मून (Blood Moon), सुपरमून और वर्ष के पहले चंद्र ग्रहण (first Lunar) के साथ मेल खाता है.

Buddha Purnima 2021 (Photo Credits: File Image)

वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध की जयंती (Buddh Jayanti) मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) या वेसाक (Vesak) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिन  26 मई को पड़ रहा है, यह दिन ब्लड मून (Blood Moon), सुपरमून (Supermoon) और वर्ष के पहले चंद्र ग्रहण (first Lunar) के साथ मेल खाता है. भगवान बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे और उनका जन्म राजकुमार सिद्धार्थ गौतम (सी 563-483 ईसा पूर्व) के रूप में हुआ था. पूरी दुनिया में हिंदू और बौद्ध इस दिन को उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं. यह भी पढ़ें: Nautapa 2021: कब शुरू होगा नौतपा? जानें इसका ज्योतिषीय, धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व?

पूर्णिमा शब्द का अर्थ पूरा चंद्रमा है इस दिन को नेपाली लोग धूम धाम से मनाते हैं, क्योंकि बुद्ध का जन्म नेपाल में हुआ था. श्रीलंका में बुद्ध पूर्णिमा को वेसाक के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि महात्‍मा बुद्ध श्री हरि विष्‍णु का नौवां अवतार हैं. बुद्ध पूर्णिमा को हिंदुओं के अलावा बौद्ध धर्म के लोग बौद्ध जयंती के रूप में मनाते हैं. भारत के अलावा बुद्ध पूर्णिमा दूसरे देशों में भी धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए विशेज, ग्रीटिंग्स, WhatsApp, Facebook Status के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. ध्यान में है वास्तविक सुख

ज्ञान में है असीम शांति

सदा रहे प्रभु का ध्यान

यही कहती है बुद्ध की पाती।

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Buddha Purnima 2021 (Photo Credits: File Image)

2. सच का साथ देते रहो

अच्छा सोचो अच्छा कहो

प्रेम धारा बनके बहो

आपके लिए बुद्ध जयंती शुभ हो।

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Buddha Purnima 2021 (Photo Credits: File Image)

3. सुख और दुख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग है,

हैप्पी बुद्ध जयंती कहने का ये नया ढंग है!

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Buddha Purnima 2021 (Photo Credits: File Image)

4. न हो द्वेष, न हो क्लेष

न हो मन में कोई भी शक

भगवान बुद्ध दे आपको

सुख, समृद्धि और शांति

आरंभ से अंत तक.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Buddha Purnima 2021 (Photo Credits: File Image)

5. प्रेम स्वभाव और शांति

यही है भगवान बुद्ध की दिशा

इस बुद्ध जयंती पर

करते हैं आपकी खुशहाली की आशा।

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Buddha Purnima 2021 (Photo Credits: File Image)

वैशाख पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. इसके बाद श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन धर्मराज की पूजा करने की भी मान्यता है. मान्यता हैं कि सत्यविनायक व्रत से धर्मराज खुश होते हैं. हमारी ओर से आपको और आपके परिवार को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Share Now

Tags

Buddha Jayanti Buddha Jayanti 2021 Buddha Purnima Buddha Purnima 2021 Buddha Purnima 2021 Messages Buddha Purnima Images Buddha Purnima Messages Buddha Purnima Quotes Buddha Purnima Wallpapers Buddha Purnima Wishes Buddha PurnimaGreetings festivals and events Gautam Buddha Happy Buddha Jayanti Happy Buddha Jayanti 2021 Happy Buddha Purnima Happy Buddha Purnima 2021 Happy Buddha Purnima 2021 Messages Happy Buddha Purnima Greetings Happy Buddha Purnima Images Happy Buddha Purnima Messages Happy Buddha Purnima Quotes Happy Buddha Purnima Wallpapers Happy Buddha Purnima Wishes Lord Buddha Vaishakh Purnima Vaishakh Purnima 2021 बुद्ध जयंती बुद्ध जयंती 2021 बुद्ध पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा 2021 बुद्ध पूर्णिमा इमेज बुद्ध पूर्णिमा एसएमएस बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई बुद्ध पूर्णिमा कोट्स बुद्ध पूर्णिमा ग्रीटिंग बुद्ध पूर्णिमा मैसेज बुद्ध पूर्णिमा विशेज बुद्ध पूर्णिमा वॉलपेपर्स बुद्ध पूर्णिमा शायरी बुद्ध पूर्णिमा शुभकामना संदेश हैप्पी बुद्ध जयंती हैप्पी बुद्ध जयंती 2021 हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा 2021 हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा इमेज हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा एसएमएस हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कोट्स हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा ग्रीटिंग हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा मैसेज हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा विशेज हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा वॉलपेपर्स हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा शायरी

\