Buddha Purnima 2020: सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) अक्सर अपनी कलात्मकता के जरिए लोगों को हैरत में डालते रहे हैं . हर खास मौके पर सुदर्शन पटनायक ओडिशा के पुरी में समुद्र तट की रेत पर सुंदर मूर्तिकला बनाकर अपने प्रसशंकों को अपनी कला का तोहफा देते रहे हैं. उनकी हर रचना महत्वपूर्ण घटनाओं और त्योहारों के लिए समर्पित होती है. इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti) यानी बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना संकट के बीच एक ओर जहां हर कोई अपने घरों में रहकर बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मना रहा है तो वहीं सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने प्रशंसकों के लिए भगवान गौतम बुद्ध (Lord Gautam Buddha) की मनमोहक सैंड आर्ट (Sand Art) की थ्रोबैक तस्वीर (throwback pictures) शेयर की है.
बुद्ध पूर्णिमा के इस अवसर पर पटनायक ने भगवान बुद्ध की जो सैंड आर्ट की मनमोहक तस्वीर शेयर की है. उसमें गौतम बुद्ध बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान मुद्रा में नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, गौतम बुद्ध ने बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान किया था और उन्हें बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही आत्मज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी. गौतम बुद्ध के सैंड आर्ट की इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुदर्शन पटनायक ने कैप्शन दिया है- बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी को शुभकमनाएं. मेरे सैंड आर्ट में से एक भगवान गौतम बुद्ध. यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2020: कैसे बने राजकुमार सिद्धार्थ ‘भगवान बुद्ध’! क्या वे श्रीविष्णु के नौवें अवतार हैं? जानें महात्मा बुद्ध के ‘सत्य’ का मर्म!
गौतम बुद्ध की सैंड आर्ट की तस्वीर-
Greetings to all on the auspicious occasion of #BuddhaPurnima . One of my SandArt of lord #Buddha pic.twitter.com/9li2Yy2CWv
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) May 7, 2020
गौरतलब है कि पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक समय-समय पर अपने मनमोहक सैंड आर्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को प्रभावित करते रहे हैं. इस साल लोग लॉकडाउन के चलते घरों में रहकर बुद्ध जयंती का पर्व अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मना रहे हैं. आप भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें और परिवार के साथ बुद्ध जयंती का त्योहार खुशी-खुशी मनाएं.