Bijoya Dashami 2024 Wishes: शुभो बिजोया दशमी! इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें बधाई
मां दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और दसवें दिन उस दुष्ट असुर का संहार किया था, इसलिए उन्हें महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है. विजयादशमी यानी बिजोया दशमी के पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर शुभो बिजोया दशमी कह सकते हैं.
Happy Bijoya Dashami 2024 Wishes: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि देश में रहने वाले बंगाली समुदाय (Bengali Community) के लोग इस नवरात्रि के दौरान 5 दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) के पर्व को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत 8 अक्टूबर 2024 से हुई है, जबकि 12 अक्टूबर 2024 को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा. पांच दिवसीय दुर्गा पूजा के आखिरी दिन विजयादशमी (Vijayadashami) मनाई जाती है. एक तरफ जहां विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन किया जाता है तो वहीं इस दिन देश के कई हिस्सों में लंकापति रावण के पुतले का दहन करके दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. बंगाली समुदाय के लोग विजयादशमी को बिजोया दशमी (Bijoya Dashami) के तौर पर मनाते हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और दसवें दिन उस दुष्ट असुर का संहार किया था, इसलिए उन्हें महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है. विजयादशमी यानी बिजोया दशमी के पर्व को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर शुभो बिजोया दशमी कह सकते हैं.
शुभो बिजोया दशमी
शुभो बिजोया दशमी
शुभो बिजोया दशमी
शुभो बिजोया दशमी
शुभो बिजोया दशमी
गौरतलब है कि बंगाली समुदाय के लोग पांच दिवसीय दुर्गा पूजा के आखिरी दिन असुर महिषासुर पर मां दुर्गा की जीत का जश्न मनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने भक्तों की मुरादों की झोली भरकर कैलाश वापस लौट जाती हैं और इसी के साथ दुर्गा पूजा का समापन होता है. इस दिन बंगाली समुदाय की महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं, जिसे सिंदूर खेला कहा जाता है और सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को विदाई दी जाती है.