Bhai Dooj 2020 Messages: भाई दूज की शुभकामनाएं! भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images, Wallpapes, SMS और कोट्स
भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

Bhai Dooj 2020 Messages in Hindi: आज (16 नवंबर 2020) देशभर में भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) मनाया जा रहा है. भाई दूज को भैया दूज, भाऊ बीज (Bahu Beej), भातृ द्वितीया (Bhatru Dwitiya) और यम द्वितीया (Yam Dwitiya) जैसे नामों से भी जाना जाता है. भाई दूज से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमराज  (Yamraj) अपनी बहन यमुना (Yamuna) से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. अपने भाई यमराज का स्वागत करके बहन युमना ने उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराया था. बहन यमुना के प्यार और सम्मान से प्रसन्न होकर यमराज ने अपनी बहन से वर मांगने के लिए कहा, तब यमुना ने अपने भाई से कहा कि वो हर साल इसी दिन उनके यहां भोजन करने आएं. इसके साथ ही यमुना ये यह भी कहा कि इस दिन जो भी बहन अपने भाई को तिलक लगाकर भोजन कराए उसे आपका भय न रहे और यमलोक की यातना न झेलनी पड़े. अपनी बहन को तथास्तु कहकर यमराज अपनी बहन से घर से वापस लौट गए. माना जाता है कि तब से भाई दूज की यह परंपरा चली आ रही है.

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी खुशहाली और दीर्घायु की प्रार्थना करती है, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में शुभकामना संदेश भेजकर इस पर्व की खुशियां बढ़ाई जा सकती है. इस खास अवसर पर आप भी इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स, एसएमएस और कोट्स के जरिए भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई,

न देना उसे कोई कष्ट भगवन,

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Bhai Dooj 2020 Wishes: इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, SMS, Quotes के जरिए बहनें अपने भाइयों से कहें हैप्पी भाई दूज

2- बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,

भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज.

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

3- कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,

खुशियां तुम्हारे चारों ओर घूमे,,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,

तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो...

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

4- खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020: भाई-बहन के प्यार का त्योहार है भाई दूज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पारंपरिक विधि और महत्व

5- ये दिन, ये त्योहार खुशी का,

पावन जैसे नीर नदी का,

भाई के उजले माथे पर ,

बहन लगाए मंगल टीका.

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज 2020 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म में भाई दूज का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन जो बहन अपने भाई को श्रद्धा भाव से कुमकुम का तिलक करती है, उसके भाई की उम्र लंबी होती है और उसे चारों ओर विजय प्राप्त होती है. मान्यता है कि अगर शुभ मुहूर्त में कोई बहन अपने भाई के माथे पर प्रेम भाव से तिलक करती है तो इससे उसके भाई को दीर्घायु होने का वरदान मिलता है.