Bakrid 2020 Latest and Easy Mehndi Designs: इन खुबसूरत और आसान मेहंदी डिज़ाइन लगाकर मनाएं बकरीद, देखें Video

बकरीद का पर्व पास आ गया है और जैसा की हम जानते है इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगसोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही त्यौहार माना रहे हैं. हर त्यौहार की तरह बकरीद में भी महिलाएं इस खास त्योहार पर अपने हाथों पर मेंहंदी लगवाती हैं. देखें खास डिज़ाइन और पैटर्न्स.

ईद 2020 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Bakrid 2020 Latest Mehndi Designs: बकरीद (Bakrid) का पर्व पास आ गया है और जैसा की हम जानते है इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही त्यौहार माना रहे हैं. इस साल मार्च के बाद आए सभी त्यौहार फीके पड़ गए. लेकिन पारंपरिक रूप से तैयार होना, सजना-सवारना हर किसी को पसंद है और आप घर पर रह कर भी इस त्यौहार को अपने पसंद से माना सकते हैं. किसी भी त्यौहार में सजने-सवरने के साथ मेहंदी लगाना एक पारंपरिक रीत है और मुस्लिम कम्युनिटी में मेहंदी को बहुत शुभ माना जाता है.

हर त्यौहार की तरह बकरीद में भी महिलाएं इस खास त्योहार पर अपने हाथों पर मेंहंदी लगवाती हैं, जो इस बात का स्मरण दिलाता है कि कैसे पैगंबर इब्राहिम अपने इकलौते बेटे को अल्लाह के कहने पर बलिदान देने के लिए तैयार थे. मेहंदी सिर्फ हाथ और पैरों की सोभा बढानें के लिए नहीं होती इनके लगानें से सौभाग्य और समृद्धि भी प्राप्त होती है. बकरीद को बकरा ईद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. ईद-अल-फितर के बाद मनाया जाने वाला बकरीद का त्योहार इस्लाम धर्म में काफी महत्व रखता है. इस साल बकरीद का त्योहार 31 जुलाई से शुरु होगा और 1 अगस्त की शाम को खत्म होगा.

यह भी पढ़े: Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन कब है? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, भाई-बहन के अटूट बंधन को समर्पित इस पर्व का महत्व और इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं

रमजाम महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद मनाए जाने वाले बकरीद को मुख्य रूप से कुर्बानी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस्लाम में इस दिन अल्लाह के नाम पर कुर्बानी देने के परंपरा निभाई जाती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की इबादत में बकरे की कुर्बानी देते हैं. यह त्योहार 'बलिदान का त्योहार' के रूप में भी जाना जाता है. इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों में मेंहदी लगानें के लिए इन आसान इमेज और वीडियो को देख सकती हैं. अगर आप आसान और कुछ अलग मेहंदी डिज़ाइन लगाना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ टुटोरिअल और इमेज लेकर आए हैं. जहां आप बैकहैंड मेहंदी, हेना मेहंदी डिजाइन और फ्री हैण्ड डिजाइन भी शामिल है.

देखें यह खास फुल हैण्ड मेहंदी डिज़ाइन

सिंपल बैक हैंड डिज़ाइन

आसान फिंगर मेहंदी डिजाइन

कलाई मेहंदी डिजाइन

पैर की मेहंदी डिज़ाइन

सीधें हाथ की मेहंदी डिजाइन

बकरीद के लिए खास मेंहदी डिज़ाइन ट्यूटोरियल:

आपको यह भी बता दें कि बाकि मेहंदी डिजाइनों की तुलना में अरबी मेहंदी डिजाइन में पैटर्न थोड़ा अलग है साथ ही इसमें हाथ ज्यादा भरा हुआ नही होता, इसलिए इसे लगाने में कम समय लगता है और जल्दी सूख भी जाता है. अगर आप चाहतीं हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इन 7 ट्रिक्स और टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं. सबसे अच्छी तरकीब में से एक है नींबू और चीनी के मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाना और मेहंदी को हटाने के तुरंत बाद अपने हाथों को ना धोएं. इसके अलावां आप अपने हाथों में सुगंधित/नारियल की तेल भी लगा सकती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\