Bail Pola 2025 Wishes in Marathi: बैल पोला पर ये मराठी WhatsApp Messages और Quotes भेजकर दें बधाई
किसान श्रावण अमावस्या को बैल पोला का त्यौहार बड़े उत्साह से मनाते हैं. कोंकण में यह त्यौहार आषाढ़ में मनाया जाता है, जबकि अन्य स्थानों पर यह त्यौहार अमावस्या को मनाया जाता है. इस त्यौहार को कई हिस्सों में बेन्दूर भी कहा जाता है. इस दिन किसान सुबह बैल को नहलाते हैं. वे उनके सींगों पर रंग लगाते हैं और उन्हें सजाते हैं...