सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में कल यानि 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी ईद का ऐलान हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया में कल यानी बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.
ऑस्ट्रेलिया में कल मनाई जाएगी ईद: Australia Eid-Al-Fitr Moon Sighting Live Breaking News Updates
दुनिया भर में में ईद का चांद देखने की बड़े ही बेसब्री से इन्तेजार होता है. ऑस्ट्रेलिया में आज ईद का चांद का देखने की कोशिश होगी. चांद नजर आने पर कल यानी 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा करेंगे.
Australia Eid-Al-Fitr Moon Sighting Live Breaking News Updates: पूरी दुनिया में रमजान के चांद का बेसब्री से इंतजार होता है. क्योंकि इस खास महीने में लोग करीब एक महीने रोजे रखने के बाद इस का चांद दिखने के बाद ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ते हैं. रमजान का चांद सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में सोमवार को देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नजर नहीं आया. जिसके बाद ऐलान हुआ कि सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में मंगलवार यानी 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी ईद के चांद का लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज शाम को ऑस्ट्रेलिया में भी ईद का चांद देखने की कोशिश होगी.
ऑस्ट्रेलिया में आज यानी मंगलवार 9 अप्रैल को ईद का चांद नजर आया तो सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों के साथ खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भी सोमवार को ईद का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन आसमान साफ़ नहीं होने की वजह से चांद नजर नहीं आया. जिसका बाद ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय इमाम परिषद ने ऐलान किया कि ऑस्ट्रेलिया में 9 अप्रैल को आखिरी रोजा होगा और 10 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting In India Update: भारत में आज शव्वाल का चांद देखने की होगी कोशिश, नजर आने पर देशभर में 10 अप्रैल को मनाई जाएगी खुशियों की ईद
खाड़ी देशों के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी रमज़ान की शुरुआत की तारीख 11 मार्च से हुई. वहीं भारत , पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में 12 मार्च से रोजा रखा गया था. हालांकि भारत समेत इन देशों में भी आज ईद का चांद देखने की कोशिश होगी. भारत, पाकिस्तान सहित इन देशों में आज ईद का चांद नजर आया तो कल यानी 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की जाएगी.